राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud case: पीतल से सोना बनाने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी, मामला दर्ज - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजधानी जयपुर में पीतल से सोना बनाकर ठगी करने का झांसा देकर (pretext of making gold from brass in jaipur) एक युवक से 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Fraud of Rs 6 lakh,  pretext of making gold from brass in jaipur
पीतल से सोना बनाने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी.

By

Published : Jun 21, 2022, 3:17 PM IST

जयपुर.राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में पीतल से सोना बनाने का झांसा देकर (pretext of making gold from brass in jaipur) एक युवक से 6 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुंडियारामसर निवासी भैरूराम ने मोहम्मद सलीम नामक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि परिवादी के जानकार रामप्रकाश मीणा ने जनवरी 2022 में परिवादी की मुलाकात मोहम्मद सलीम से करवाई. मोहम्मद सलीम ने परिवादी को बताया कि वह पीतल से सोना बना कर विदेश में बेचने का काम करता है. विदेश से चोरी-छिपे सस्ता सोना खरीद कर उसे भारत में ऊंची कीमत पर बेचने का काम करता है. मोहम्मद सलीम ने परिवादी को विदेश से सस्ता सोना खरीद कर उसे भारत में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया.

पढ़ेंः ATM Fraud in Jaipur : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 183 एटीएम कार्ड और 2 स्वैप मशीन बरामद

इस पर परिवादी मोहम्मद सलीम की बातों में आ गया और विदेश से सस्ता सोना खरीदने के लिए उसे 6 लाख रुपए ला कर दे दिए. मोहम्मद सलीम ने परिवादी को मोटा मुनाफा कमाकर देने के साथ ही व्यापार में पार्टनर बनाने का भी झांसा दिया. परिवादी से उक्त राशि लेने के 4 महीने बाद तक उसे ना तो मूल राशि लौटाई गई और ना ही कोई मुनाफा दिया गया. इस पर परिवादी ने मोहम्मद सलीम से संपर्क कर जब 6 लाख रुपए वापस लौटाने के लिए कहा तो उसने परिवादी को 3-3 लाख रुपए के दो चेक भरकर थमा दिए.

पढ़ेंः Cyber Fraud Alert: प्रभावशाली लोगों की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा ठगी का प्रयास, परिचितों को बना रहे निशाना

जब परिवादी ने दोनों चेक बैंक में लगाए तो अकाउंट में राशि नहीं होने का हवाला देकर उसे बैंक की ओर से अनादरित कर दिया गया. जिस पर परिवादी ने जब फिर से मोहम्मद सलीम से संपर्क किया तो उसने कुछ ही दिन में नकद राशि का भुगतान ब्याज सहित करने की बात कही. बाद में परिवादी का फोन उठाना बंद कर दिया. परिवादी ने पड़ताल की तो पता चला कि मोहम्मद सलीम एक फर्जी व्यक्ति है जो पीतल से सोना बनाने का झांसा देकर कई लोगों से रुपए ऐंठ चुका है. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद परिवादी ने सोमवार को पुलिस थाने पहुंच मोहम्मद सलीम के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details