जयपुर.राजधानी के आमेर थाना इलाके में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पप्पू राम ने आमेर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. आमेर कोर्ट से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया गया है.
पीड़ित आमेर में सिलाई का कारखाना चलाता है. पीड़ित ने अपने व्यवसाय को चलाने के लिए लोन की आवश्यकता होने पर धर्मेंद्र शर्मा से संपर्क किया और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 12.60 लाख रुपए का लोन करवाने की बात हुई. आरोपी ने पीड़ित को आश्वासन दिलाया कि मुद्रा योजना में लोन दिलाने का काम करता है और उसकी ऊपर तक पहुंच है. जल्द ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्वीकृत करवाने का भी लालच दिया. आरोपी ने पीड़ित से सभी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और चेक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज ले लिए. 15 दिन में लोन स्वीकृत करवाने की बात कही. फाइल और अन्य प्रोसेस के नाम पर आरोपी ने रुपए मांगे.
यह भी पढ़ें:डकैती और लूट के दो अलग-अलग मामलो में 6 आरोपी गिरफ्तार
धर्मेंद्र के साथ उमेश नाम के व्यक्ति ने भी खुद को आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी बताकर विश्वास दिलाया कि मुद्रा लोन फाइनल हो गया है, अपनी प्रॉपर्टी विजिट करवाएं. इसके बाद पीड़ित के दस्तावेजों का गलत उपयोग करते हुए प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से लोन राशि दिलवा दिया, तो पीड़ित ने कहा कि प्रधानमंत्री लोन योजना से ही चाहिए. आरोपियों ने लोन को प्राइवेट लोन को कैंसिल करवाने का विश्वास दिलाया. लेकिन राशि को आरोपियों ने खुद के खाते में जमा करवा लिया और पीड़ित को फर्जी जमा रसीद लाकर दे दी.