जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने सिम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से तीन लाख रुपए से अधिक की राशि ठगी की है. ठगी के संबंध में नेमी सागर कॉलोनी निवासी मुरली मनोहर जोशी ने शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, बीते 19 मई को उनके मोबाइल पर एयरटेल सिम की केवाईसी अपडेट करने का एक मैसेज आया. मैसेज आने के कुछ ही समय बाद एक युवक ने फोन कर खुद को एयरटेल कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए सिम की केवाईसी अपडेट करने की बात कही. केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठग ने पीड़ित से बैंक खाते के बारे में जानकारी मांगी.
यह भी पढ़ें:नौकरी का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे शिकार, जानें बचने के तरीके
उसके बाद ठग ने पीड़ित के मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया. एप डाउनलोड करवाने के बाद ठग ने पीड़ित को जल्द केवाईसी अपडेट होने का झांसा दिया. एप डाउनलोड होने के कुछ ही समय बाद ठगों ने पीड़ित के खाते से अनेक ट्रांजेक्शन करते हुए 3 लाख 9,500 रुपए निकाल लिए. पीड़ित के मोबाइल पर जब खाते से रुपयों का ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आया.
यह भी पढ़ें:स्कूटी की किश्त के नाम पर शुरू हुआ RPS अधिकारी से रुपए ऐंठना, फिर डिमांड जा पहुंची 50 लाख
तब पीड़ित ने फिर से उस नंबर पर फोन लगाया, जिस नंबर से केवाईसी अपडेट करने के लिए फोन आया था तो वह नंबर स्विच ऑफ आया. ऐसे में ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने वैशाली नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस में शिकायत दर्जकर जांच करना शुरू कर दिया है और ठगों के मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर पुलिस ठगों का सुराग लगाने में जुट गई है.