जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में चाय बेचने वाले के साथ हुई 1.23 लाख रुपए की साइबर ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 1 शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया एक एप्पल मोबाइल, पेटीएम पेमेंट कार्ड और एक एयरटेल कंपनी की सिम बरामद की है. ठगी के इस पूरे प्रकरण को लेकर चाय बेचने वाले श्याम सिंह नामक व्यक्ति ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 फरवरी को उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. जब वह 26 फरवरी को बैंक में जमा राशि निकालने गया तो उसके खाते में राशि जमा नहीं पाई गई. बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर यह बात सामने आई कि ऑनलाइन यूपीआई के द्वारा उसके खाते से ट्रांजैक्शन किया गया है.
इसके बाद परिवादी श्याम सिंह ने सांगानेर सदर थाने में प्रकरण दर्ज कराया. पुलिस ने जब जांच की तो यह बात पता चली यूपीआई द्वारा एक मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन राशि का ट्रांजैक्शन किया गया है. जिस मोबाइल नंबर पर राशि का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया गया, वह नंबर परिवादी के मोबाइल का ही पाया गया. जिसको महेश शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा पोर्ट किया गया था. मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस महेश शर्मा तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने ही परिवादी का नंबर अपने नाम से पोर्ट कराने की बात कबूली. पोर्ट के 3 दिन बाद सिम चालू होने पर परिवादी के खाते से यूपीआई के जरिए 1.23 लाख रुपयों का अपने खाते में ट्रांजैक्शन कर लिया.
आरोपी रोज परिवादी की दुकान पर पीने आता था चाय