जयपुर.राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 लोगों से ट्रिपल पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर 1 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी (Fraud Case in Jaipur) करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी अंशुल द्विवेदी बेहद शातिर है. जिसने जून महीने में अखबार में एक विज्ञापन देकर लोगों को ट्रिपल पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर कंपनी की डीलरशिप प्राप्त करने का प्रलोभन दिया.
अखबार में विज्ञापन को देखकर 24 लोगों ने टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो कॉल अटेंड करने वाले लोगों ने बताया कि उनकी कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट विशाखापट्टनम में है. कंपनी का हेड ऑफिस सीकर रोड हरमाड़ा पर स्थित है. कंपनी की डीलरशिप (fraud in name of dealership in Jaipur) लेने के लिए लोगों को हेड ऑफिस में आकर कंपनी के मैनेजर अंशुल द्विवेदी से मिलने के लिए कहा गया. जब लोग कंपनी के हेड ऑफिस आकर अंशुल द्विवेदी से मिले तो उसने बताया कि उसके कंपनी में कई बिजनेसमैन पार्टनर हैं. उसके बाद उसने लोगों से कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए 5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज कर एमओयू साइन करने की बात कही.