जयपुर.शहर के सांगानेर थाने में एक युवक की ओर से नीट की परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 1.5 लाख रुपए ठगने का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोमू निवासी गोपीराम ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि, उनका बेटा नीट की तैयारी कर रहा है और उसी दौरान उसकी मुलाकात किसी मनीष कुमार से हुई. इसके बाद मनीष कुमार ने अपनी पहचान कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों से होना बताकर नीट की परीक्षा पास कराने का झांसा दिया. वहीं नीट परीक्षा पास कराने की एवज में मनीष की ओर से 3 लाख रुपए की डिमांड की, इसके साथ ही 1.5 लाख रुपए एडवांस ले लिए गए.
NEET परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 1.5 लाख रुपए ठगे, जाने क्या है पूरा मामला - परीक्षा में ठगी करने का मामला
जयपुर में नीट परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 1.5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र की मुलाकात किसी मनीष कुमार से हुई थी. मनीष कुमार ने अपनी पहचान कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों से होना बताकर नीट की परीक्षा पास कराने का झांसा दिया. पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में क्या है मौजूदा हालात और सरकार की तैयारी, जानें कितने ICU और वैंटिलेटर्स हैं खाली
बता दें कि पीड़ित के बेटे ने नीट की परीक्षा दी लेकिन, वह उसमें पास नहीं हुआ और जब इस पर पीड़ित ने मनीष से संपर्क किया तो उसने रुपए वापस लौटाने की बात कही और काफी दिनों तक टालता रहा. वहीं जब पीड़ित ने मनीष पर रुपए वापस लौटाने का दबाव बनाया तो मनीष ने रुपए वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित की ओर से सांगानेर थाने में मनीष के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुट गई है.
दुष्कर्म के आरोपी का सहयोग करने वाली महिला गिरफ्तार
शहर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुष्कर्म के आरोपी का सहयोग करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पूनम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी महिला ने अपनी एक परिचित युवती की मुलाकात एक युवक से करवाई और फिर उस युवक ने आरोपी महिला के सहयोग से युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है.