जयपुर. शहर के चित्रकूट थाने में एक युवती की ओर से सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल में चयन कराने का झांसा देकर 70 हजार रुपए ठगने का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. वहीं पीड़ित युवती तान्या की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का हवाला दिया गया है कि वह तीन महीने पहले सुबोध नाम के एक व्यक्ति से संगीत सीख रही थी. वहीं सुबोध अर्पित नगर में एक फ्लैट में म्यूजिक क्लास चला रहा था. इसके साथ ही सुबोध ने युवती को सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल में सेलेक्ट करवाने और टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपए हड़प लिए.
सुबोध की बातों में आकर युवती ने 70 हजार रुपए जमा करवाएं, तो वहीं उसके बाद रातों-रात सुबोध फ्लैट खाली कर फरार हो गया. इसके बाद युवती की ओर से चित्रकूट थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस म्यूजिक क्लास में आने वाले अन्य स्टूडेंट्स से भी संपर्क साध कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या किसी अन्य स्टूडेंट से भी इसी प्रकार की कोई ठगी की गई है.
परिचित बन ठग ने महिला के खाते से निकाले 80 हजार रुपए
शहर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में एक साइबर ठग की ओर से एक महिला को फोन कर परिचित होने का झांसा देकर बैंक खाते से करीब 80 हजार रुपए निकालने का प्रकरण सामने आया है. टोंक रोड निवासी वंदना गोयल ने ठगी के प्रकरण को लेकर बाजार नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें उनका परिचित बन फोन किया और इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुसीबत में फंसे होने और कुछ रुपयों की आवश्यकता होने का हवाला देकर एक क्यूआर कोड सेंड किया, जैसे ही महिला ने क्यूआर कोड स्कैन किया वैसे ही साइबर ठग की ओर से महिला के बैंक खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.