राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: इंडियन आइडल में चयन कराने का दिया झांसा, 70 हजार रुपए ऐंठे - Police reached music class in Jaipur

जयपुर में सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल में चयन कराने में एक ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक पीड़ित युवती तान्या ने करीब तीन महीने पहले सुबोध नाम के एक व्यक्ति से संगीत सीख रही थी वहीं इसके बाद सुबोध ने युवती को सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल में सेलेक्ट करवाने और टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपए हड़प लिए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
इंडियन आइडल में चयन कराने का दिया झांसा

By

Published : Feb 7, 2021, 2:41 PM IST

जयपुर. शहर के चित्रकूट थाने में एक युवती की ओर से सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल में चयन कराने का झांसा देकर 70 हजार रुपए ठगने का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. वहीं पीड़ित युवती तान्या की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का हवाला दिया गया है कि वह तीन महीने पहले सुबोध नाम के एक व्यक्ति से संगीत सीख रही थी. वहीं सुबोध अर्पित नगर में एक फ्लैट में म्यूजिक क्लास चला रहा था. इसके साथ ही सुबोध ने युवती को सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल में सेलेक्ट करवाने और टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर 70 हजार रुपए हड़प लिए.

सुबोध की बातों में आकर युवती ने 70 हजार रुपए जमा करवाएं, तो वहीं उसके बाद रातों-रात सुबोध फ्लैट खाली कर फरार हो गया. इसके बाद युवती की ओर से चित्रकूट थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस म्यूजिक क्लास में आने वाले अन्य स्टूडेंट्स से भी संपर्क साध कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या किसी अन्य स्टूडेंट से भी इसी प्रकार की कोई ठगी की गई है.

परिचित बन ठग ने महिला के खाते से निकाले 80 हजार रुपए

शहर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में एक साइबर ठग की ओर से एक महिला को फोन कर परिचित होने का झांसा देकर बैंक खाते से करीब 80 हजार रुपए निकालने का प्रकरण सामने आया है. टोंक रोड निवासी वंदना गोयल ने ठगी के प्रकरण को लेकर बाजार नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें उनका परिचित बन फोन किया और इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुसीबत में फंसे होने और कुछ रुपयों की आवश्यकता होने का हवाला देकर एक क्यूआर कोड सेंड किया, जैसे ही महिला ने क्यूआर कोड स्कैन किया वैसे ही साइबर ठग की ओर से महिला के बैंक खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:कृषि कानून गतिरोध : हरियाणा में किसान महापंचायत, राहुल बोले- अहंकार छोड़ कानून वापस ले मोदी सरकार

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

शहर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में चोरों ने एक बार फिर एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी, जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया. जिसके बाद चोरी के प्रकरण को लेकर नंद वाटिका जयसिंह पुरा निवासी पिंकी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पिंकी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह अपनी मौसी के मकान में उनके साथ रहती थी और मौसी की चुनाव में ड्यूटी लगने पर वह मकान बंद कर जवाहर नगर में रहने के लिए आ गई.

वहीं शनिवार शाम जब पिंकी ने नंद वाटिका जयसिंह पुरा जाकर मौसी के मकान को संभाला तो उस के ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला. जिस पर पिंकी ने ब्रह्मपुरी थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं चोर मकान में रखी नकदी, जेवरात और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा कर ले गए हैं, हालांकि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है अभी इसकी सूची बनाकर पुलिस को नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details