जयपुर.राजधानी के माणकचौक थाना (Manakchowk Police Station) इलाके में ज्वेलरी के कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा देकर एक कारोबारी से 4 किलो सोना और 25 लाख रुपए नकद ठगने का मामला सामने आया है. करोड़ों रुपए की ठगी के इस प्रकरण (Fraud of Crores In Jaipur) को लेकर जोहरी बाजार निवासी अक्षय बोहरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगस्त 2020 में उसकी मुलाकात विशाल सोनी, कशिश सोनी और अशोक सोनी से हुई. जिन्होंने खुद का विदेश में जेवरात का बड़ा कारोबार होने का झांसा देकर पीड़ित को पार्टनर बनने और मोटा मुनाफा कमा कर देने का प्रलोभन दिया. ठगों के झांसे में आकर पीड़ित पार्टनर बनने के लिए तैयार हो गया और कारोबार में इन्वेस्ट करने के नाम पर अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक ठगों को 25 लाख रुपए नकद और 4 किलो सोना दे दिया.
यह भी पढ़ें -Jaipur Police को मिली बड़ी कामयाबी, एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लूटने वाले गैंग का खुलासा
लंबा समय बीत जाने के बाद जब पीड़ित को ठगों ने किसी भी तरह का कोई मुनाफा, सोने के आभूषण और सोना वापस नहीं किया तो पीड़ित ने ठगों से उसकी राशि व सोना वापस लौटाने के लिए कहा. लेकिन ठगों ने जल्द ही पीड़ित को तमाम चीजें वापस लौटाने का आश्वासन देकर टालना शुरू कर दिया. जब पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो ठगों ने उसे उसका सोना और राशि लौटाने से मना कर दिया, साथ ही झूठे मामले में फंसाकर जेल में बंद कराने की धमकी देने लगे. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. ठगों ने पीड़ित से 1 करोड़ 92 लाख रुपए की कीमत का सोना और 25 लाख रुपए नकद ठग लिए. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 384 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.