जयपुर. शहर के वैशाली नगर थाना इलाके में ठगों की ओर से एक बुजुर्ग दंपति की बेटी का इलाज करने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में हनुमान नगर निवासी मनजोत ढिल्लन ने वैशाली नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनकी बेटी के पैरों में कुछ दिक्कत है जिसके चलते वह चल नहीं पाती है और व्हीलचेयर पर रहती है.
वहीं फरवरी माह में जब मनजोत किसी काम से बैंक गई तो वहां उन्हें एक युवक मिला जिसने खुद का नाम सौरभ अग्रवाल बताते हुए मनजोत के घुटनों की दिक्कत को देखते हुए एक डॉक्टर से घुटनों का पूरा इलाज करने की बात कही. इसके बाद सौरभ अग्रवाल नामक व्यक्ति ने मनजोत के नंबर ले लिए और अगले दिन मनजोत के फोन पर एक महिला का फोन आया जिसने खुद को सौरभ की मां बताया. इसके साथ ही महिला ने डॉक्टर आरके पूना वाला के बारे में जानकारी दी और कहां की डॉक्टर घुटनों के दर्द और पैरों की किसी भी समस्याओं का संपूर्ण इलाज करने में माहिर हैं. इस पर मनजोत ने महिला से डॉक्टर के नंबर लिए और डॉक्टर से फोन पर बात की तो अगले ही दिन डॉक्टर अपने एक असिस्टेंट के साथ इलाज करने के लिए मनजोत के घर पहुंच गए.