राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud in Jaipur: गुजरात के व्यापारी से 4 करोड़ की ठगी, कम दाम में अनाज दिलाने का दिया था झांसा - jaipur crime news

राजधानी जयपुर में गुजरात के व्यापरी से 4 करोड़ की ठगी (Gujrat businessman cheated in Jaipur) का मामला सामने आया है. ठग ने व्यापारी ध्रुव को किसानों से कम भाव में अनाज दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन रकम लेने के बाद भी अनाज सप्लाई नहीं किया. ठगी का एहसास होने के बाद ध्रुव ने जयपुर पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Fraud in jaipur
गुजरात के व्यापारी से 4 करोड़ की ठगी

By

Published : Mar 13, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 4:28 PM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में गुजरात के एक व्यापारी (Gujrat businessman cheated in Jaipur) से 4 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. मंडी में कमीशन एजेंट का काम करने वाले एक व्यक्ति ने गुजरात के व्यापारी का करोड़ो का चूना लगा दिया. अहमदाबाद निवासी ध्रुव शाह ने पूरा मामला जयपुर पुलिस को बताया और शिकायत दर्ज करवाई.

प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 2 मार्च को ध्रुव शाह की मुलाकात जयपुर में रवि झाझरिया से हुई थी. रवि ने खुद को अनाज मंडी का होलसेल कमीशन एजेंट बताया, साथ ही जयपुर के आसपास के किसानों से कम भाव में अनाज खरीद कर गुजरात भेजने का भी विश्वास दिलाया. जब व्यापारी इसके लिए तैयार हो गया तो रवि ने उससे वाजिब दाम पर अनाज सप्लाई करने के लिए 4 करोड़ रुपए की मांग की. ध्रुव ने अपने एक जानकार विशाल शाह के जरिए 4 मार्च को 4 करोड़ रुपये रवि के घर पहुंचा दिए.

पढ़ें- रीडर ने फर्जी साइन कर राजस्व वादों के प्रकरणों में दे दिया फैसला, फिर...

जयपुर पहुंचा व्यापारी तो खुली पोल:7 मार्च तक जब रवि ने अनाज गुजरात सप्लाई नहीं किया तो ध्रुव ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था. ध्रुव ने अपने जानकार विशाल को रवि के घर भेजा तो पता चला कि उसे हरियाणा पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार करके ले गई है.

जब विशाल ने रवि की पत्नी से 4 करोड़ रुपयों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पैसा एक दुकान में सुरक्षित रखा हुआ है, जिसे रवि के वापस आने के बाद ध्रुव तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद जब ध्रुव खुद जयपुर पहुंचा और रवि की पत्नी से बात की तब उसने मनीष, सचिन और नितिन नाम के व्यक्तियों से उसे मिलवाया.

पढ़ें- Fraud in Jaipur: मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने का झांसा दे दंपती ने ठगे लाखों रुपए

उन्होंने ध्रुव को बरगलाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि दुकान में चोरी हो गई और चार करोड़ रुपए भी गायब हैं. इसके बाद ध्रुव ने रवि से मिलने का काफी प्रयास किया. जिस जेल में उसे बंद किया गया था, वहां भी गया लेकिन उसकी रवि से मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद ध्रुव ने जयपुर पहुंचकर रवि, मनीष, सचिन, नितिन और रवि की पत्नी के खिलाफ साजिश रच कर 4 करोड़ रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details