जयपुर.राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में गुजरात में एक पेट्रोल पंप में पार्टनरशिप का झांसा देकर एक व्यापारी से 32 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का प्रकरण सामने आया है. ठगी के संबंध में पीड़ित व्यापारी श्याम सुंदर कक्कड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि श्याम सुंदर के प्रताप नगर में रहने वाले एक परिचित अनुज कुमार ने गुजरात के एक व्यापारी योगेंद्र सिंह से अच्छी जान पहचान बताकर पेट्रोल पंप में साझेदारी कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही. अनुज कुमार ने पेट्रोल पंप में 75% साझेदारी योगेश सिंह की बताई और शेष 25% में साझेदारी करने को कहा. शेष 25% में 12.5% साझेदारी अनुज कुमार ने स्वयं द्वारा करने की बात कही और 12.5% साझेदारी श्याम सुंदर को करने के लिए कहा. जिस पर श्याम सुंदर साझेदारी करने के लिए तैयार हो गया और वर्ष 2018 में तीन अलग-अलग बारी में कुल 32 लाख 50 हजार रुपए योगेश सिंह द्वारा बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए.
पढ़ें-नसीराबाद सिटी थाना सीआई के निलंबन की मांग, वकीलों ने सौंपा ज्ञापन
इसके बाद योगेश सिंह और अनुज कुमार द्वारा श्याम सुंदर के साथ एक समझौता किया गया. जिसके अनुसार पेट्रोल पंप के व्यापार का मुनाफा तीनों में बांटने का समझौता हुआ. इसके साथ ही यदि कोई पार्टनरशिप से अलग होना चाहे तो उसे उसकी राशि लौटाने का समझौता किया गया. समझौते के बावजूद भी श्याम सुंदर को मुनाफे का एक रुपया तक नहीं दिया गया और इस संबंध में जब श्याम सुंदर ने योगेश सिंह और अनुज कुमार से बातचीत की तो उन्होंने जल्द ही मुनाफा राशि बैंक खाते में जमा कराने का आश्वासन दिया.
कई महीने बीत जाने के बाद भी श्याम सुंदर को कुछ भी राशि नहीं दी गई. जिस पर श्याम सुंदर ने पार्टनरशिप में से अलग होने का फैसला लेते हुए उसके 32 लाख 50 हजार रुपए लौटाने को कहा. योगेश सिंह और अनुज कुमार ने पहले तो राशि लौटाने का आश्वासन दिया और बाद में मुकर गए. जिस पर श्याम सुंदर ने चित्रकूट थाने में 15 मार्च 2021 को ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद पीड़ित द्वारा कोर्ट के इस्तगासा के जरिए चित्रकूट थाने में एक बार फिर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.