जयपुर.वैशाली नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने बैट्री का कारोबार करने वाले एक व्यापारी का विश्वास जीतकर यूपी से जयपुर आकर तकरीबन 23 लाख रुपए की ठगी की है. इस संबंध में पीड़ित आसिफ अली ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, आसिफ की वैशाली नगर में बैट्री बेचने की फर्म है. जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यापारी अफसर मलिक ने आसिफ से फोन के जरिए संपर्क किया. साथ ही कुछ बैट्री मुजफ्फरनगर भेजने को कहा, जिसका एडवांस पेमेंट उसके जरिए किया गया. इसके बाद अफसर मलिक ने आसिफ से लगातार बात करना जारी रखा और उसका विश्वास जीत लिया.
यह भी पढ़ें:ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए
उसके बाद अफसर मलिक ने जयपुर पहुंचकर आसिफ से मुलाकात की और तकरीबन 23 लाख रुपए की बैट्री खरीदने की मंशा जाहिर की. आसिफ ने तुरंत ही अफसर मलिक के कहने पर 23 लाख रुपए की बैट्री पैक करवाकर उसे दे दी. अफसर मलिक ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद पूरा पेमेंट करने की बात कही. विश्वास के चलते आसिफ इस डील के लिए तैयार हो गया और उसने अफसर मलिक को लाखों रुपए की बैट्री के साथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया. मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद अफसर मलिक ने पेमेंट नहीं किया और मार्च तक पेमेंट करने की बात कहकर टालता रहा.