जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक चिकित्सक को विदेश से आए पार्सल को कस्टम क्लीयरेंस कर देने का झांसा देकर 1 लाख 21 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगी के संबंध में प्रतापनगर सेक्टर- 17 साबरमती अपार्टमेंट निवासी चिकित्सक मदन शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, बीते 4 मई को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी बताया. साथ ही स्पेन से लैपटॉप और महंगे मोबाइल का एक पार्सल आने की बात कही. फोन करने वाले व्यक्ति ने पार्सल को प्राप्त करने के लिए चिकित्सक से कस्टम क्लीयरेंस और रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ रुपए जमा कराने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से रुपए ठगने वाला युवक गिरफ्तार
इस प्रकार से ठगों के झांसे में आकर चिकित्सक ने दो बार में 1 लाख 21 हजार रुपए ठगों की तरफ से बताए गए खाते में जमा करा दिए. पीड़ित डॉक्टर प्रतापनगर में ही अपना क्लीनिक का संचालन करते हैं. ऐसे में जब राशि जमा कराने के बावजूद भी उन्हें पार्सल प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, जिससे उनके पास फोन आया था. जब उन्होंने उस नंबर पर फोन मिलाया तो वह नंबर स्वीच ऑफ आया. ऐसे में ठगी का अहसास होने पर पीड़ित चिकित्सक ने प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें:ATM बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्जकर जांच करना शुरू कर दिया है और ठगों के फोन नंबर व जिन बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है. उनके आधार पर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.