जयपुर.राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना एक महिला है. पुलिस ने मामले में जयसिंह पुरा खोर के रोहित नगर निवासी शोभारानी, गलता गेट के बदनपुरा निवासी राहुल खंडेलवाल, जयसिंहपुरा खोर की पंचवटी कॉलोनी निवासी नोरतमल जैन और जयसिंहपुरा खोर की पंचवटी कॉलोनी निवासी रवि खंडेलवाल को गिरफ्तार किया.
इसके साथ ही दुल्हन नेहा की तलाश भी जारी है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक 25 फरवरी को पीड़िता सुनीता खंडेलवाल ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था कि शोभारानी सोलंकी जयसिंहपुरा खोर निवासी ने बाहर की लड़कियों से संपर्क कर नेहा नाम की लड़की से मेरे भाई अशोक की शादी करवा दी और शादी के नाम पर एक लाख रुपये लेकर शादी होने के बाद दुल्हन को फरार करवा दिया.
पढ़ें-पाली में पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, गैंग में पुलिस कांस्टेबल भी शामिल
शोभारानी के साथ उसके गिरोह में रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, नोरतमल जैन भी शामिल थे. नेहा महाराष्ट्र की रहने वाली थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में एसएचओ गलता गेट धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए. मुख्य आरोपी शोभारानी राजस्थान से बाहर यूपी में रहने लग गई थी और मोबाइल का प्रयोग भी नहीं कर रही थी, ना ही अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर रही थी. शोभारानी किसी प्रकार के तकनीक का प्रयोग नहीं कर रही थी. जिस पर पुलिस की टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपी शोभारानी और उसके सहयोगी आरोपी रवि खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल और नोरतमल जैन को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी दुल्हन नेहा की तलाश जारी है.