जयपुर. राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में नई नवेली दुल्हन ने अपनी सोती हुई सास की आंख में आंकड़े का दूध डाल दिया. साथ ही धमकी दी कि मां और बेटे को जेल भिजवा दूंगी. वहीं शादी कराने वाली गैंग फरार है. पीड़ित ने इस्तगासा के जरिए कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के मुताबिक कानोता के विजयपुरा में रहने वाले नेमराज सेन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट में जयसिंहपुरा खोर में रहने वाले कुलदीप और उसकी पत्नी उर्मिला पर आरोप लगाए गए हैं. पीड़ित के अनुसार, कुलदीप व उसकी पत्नी ने पीड़ित की मां से कहा था कि उनकी जानकारी में लड़की है, जिसकी शादी आपके बेटे से करवा देंगे. लड़की बहुत अच्छी है और मां की तरह ख्याल रखेगी.
पढ़ें:Jaipur Woman Raped in Indore : जयपुर की विवाहिता को अगवा कर इंदौर में किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
नेमराज की मां ने लड़की का बायोडाटा मंगवाया. कुलदीप और उसकी पत्नी लड़की अंजू और उसके माता-पिता को पीड़ित के घर लेकर चले गए. आरोपियों ने जैसे-तैसे नेमराज और उसकी मां को शादी के लिए राजी कर लिया. आरोपी ने बिना बायोडाटा दिए ही शादी करने के लिए राजी कर लिया.
पढ़ें:Sexual Abuse Case in Banswara : रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर देह शोषण का आरोप, लोगों ने जमकर पीटा...जानें पूरा मामला
मार्च 2021 में लड़की पक्ष जबरन अंजू को लड़के के घर पर छोड़कर जाने लगा, उन्होंने कहा कि साथ में रहने दो, शादी का रजिस्ट्रेशन बाद में करवा लेंगे. लेकिन आरोपियों ने नेमराज और उसकी मां को कहा कि जल्दी वापस आ कर शादी का रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे. मार्च के महीने में कोरोना की दूसरी लहर और सरकार की तरफ से पाबंदियां होने की वजह से बिना शादी के ही लड़की के माता-पिता अंजू को लड़के ने नेमराज के घर छोड़ कर चले गए. बिना शादी पति नेमराज ने जब इसका विरोध किया, तो मंजू ने मां और बेटे से मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें:Cops Crackdown On Drug Peddlers In Jaipur: 1 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद, डिलीवरी देने आए पैडलरों को पुलिस ने दबोचा
पीड़ित नेमराज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अंजू ने उसकी मां के साथ मारपीट करके आंखों में आंकड़े का दूध डाल दिया. मंजू रुपयों की मांग कर रही है. रुपए नहीं देने पर धमकी दी है कि मां और बेटे को फंसा कर जेल भिजवा देगी. हालांकि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दुल्हन घर पर ही है. दुल्हन के माता-पिता जबरन ससुराल छोड़ कर गए थे. शादी कराने वाले दुल्हन के माता-पिता और अन्य लोग फरार हैं. पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.