जयपुर.राजधानी में विदेश घुमाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बजाज नगर थाना इलाके में ट्रैवल कंपनी ने विदेश घुमाने का झांसा देकर 3.47 लाख रुपए की ठगी की है. पीड़ित ने ट्रैवल कंपनी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला
अजमेर का रहने वाले पीड़ित ट्रैवल एजेंट जयदेव वासवानी ने बजाज नगर थाने में टोंक रोड स्थित ट्रैवल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक ट्रैवल कंपनी ने पीड़ित एजेंट के ग्राहक से जापान भेजने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 3.47 लाख रुपए जमा करा लिए. लेकिन ट्रैवल कंपनी ने कोई टूर पैकेज नहीं दिया और ना ही रुपए वापस लौटाए. बजाज नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैशबैक दिलाने के नाम पर ठगी
प्रदेश में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बदमाश एक के बाद एक ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में कैशबैक दिलाने का झांसा देकर छात्र के साथ ठगी की वारदात सामने आई है. सांगानेर इलाके में कैशबैक दिलाने का झांसा देकर छात्र के खाते से 54000 रुपये की ठगी हुई है. जानकारी के मुताबिक सांगानेर इलाके में फोन पर एक छात्र को कैशबैक दिलाने का झांसा दिया गया और 54 हजार रुपये खाते से निकाल लिए.
पढ़ें:अलवर: शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत, मामला दर्ज
पीड़ित रामचरण हरदेव नगर के सीताबाड़ी का रहने वाला है. उसने सांगानेर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक 2 दिन पहले उसके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसने अपने आप को Phone Pay कंपनी से बताया और कैशबैक दिलाने का झांसा देकर खाते की जानकारी प्राप्त कर ली. इसके बाद बदमाशों ने 54000 रुपये निकाल लिए.