जयपुर.राजधानी के करधनी थाना (Oxygen Fraud in Kardhani Police station) इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर (Oxygen Cylinder Regulator Scam) के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी करने का प्रकरण सामने आया है. ठगी के प्रकरण को लेकर कालवाड़ रोड निवासी भगत सिंह देवड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में परिवादी ने बताया कि उसने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित एक फर्म से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर खरीदने का सौदा किया और हरिद्वार की फर्म ने 1.50 लाख रुपए लेकर ट्रैक ऑन कुरियर सर्विस (Track On Courier Service) के जरिए उक्त ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर जयपुर भेजने की बात कही. पूरा पेमेंट करने के बावजूद भी परिवादी को सामान डिलीवर नहीं किया गया.
6 महीने तक किया गुमराह
सामान की डिलीवरी के संबंध में जब परिवादी ने उत्तराखंड की फर्म के प्रतिनिधि विनोद कपूर से बात की तो उन्होंने जल्द ही सामान जयपुर भेजने का आश्वासन दिया. परिवादी को 6 महीने तक गुमराह करने के बाद उत्तराखंड की फर्म ने सामान भेजने और राशि वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.