जयपुर.राजधानी में बिजली का बिल कम करवाने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग ने सिलाई फैक्ट्री संचालक से करीब 50 हजार रुपए ठग लिए. बिजली विभाग के अधिकारियों से सेटिंग के नाम पर डेढ़ लाख रुपए के बिल में एक लाख रुपए कम करवाने का झांसा देकर ठगी की गई है. ठगी के शिकार फैक्ट्री संचालक ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया (Fraud in the name of reduce electricity bill in Jaipur) है. लॉकडाउन में कारोबार चौपट होने पर बिजली का बिल बढ़ गया था. ठग ने राजनीतिक पार्टी का नेता बता कर पीड़ित को विश्वास में लेकर ठगी की.
गलता गेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक गलता गेट इलाके में बास बदनपुरा गंगापोल निवासी फुरकान मंसूरी ने मोहम्मद वसीम के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने पार्टनर मुजीद के साथ फैक्ट्री चला रहा था. कोरोना काल में लॉकडाउन होने से आर्थिक स्थितियां बिगड़ गई थीं. पैसे की तंगी और काम धंधा बंद होने के कारण बिजली का बिल जमा नहीं करवा पाया था. जिससे फैक्ट्री का बिजली का बिल डेढ़ लाख रुपए हो गया था. बिजली का बिल एकमुश्त जमा करवाने में काफी मुश्किल हो रहीं थीं. काम चौपट होने की वजह से स्थितियां ज्यादा खराब थीं. इस दौरान गंगापोल पुलिया के पास वह अपने जानकार के साथ बात कर रहा था, तो उसी दौरान मोहम्मद वसीम नकवी ने खुद को राजनीतिक पार्टी का नेता बताया और अपनी जानकारी उच्च सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से होना बताया.