जयपुर.राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेडीमेड गारमेंट्स की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया (Fraud in the name of readymade garment franchise) है. आरोपी दंपती पिछले छह साल से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई थी. आरोपियों के खिलाफ राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों में 20 से अधिक ठगी के प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी रेडीमेड गारमेंट्स की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश के विभिन्न शहरों में तकरीबन 20 करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पिछले छह साल से फरार चल रहे रेडीमेड गारमेंट्स की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी करने वाले अहमदाबाद गुजरात निवासी मुकुल नंदकिशोर और उसकी पत्नी मेघना प्रदीप कोष्टी को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. जनवरी 2016 में पीड़ित रेखा वर्मा ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि मेल स्क्वेयर रिटेलस प्राइवेट लिमिटेड निदेशक मुकुल नन्द किशोर कोष्टी और उसकी पत्नी मेघना प्रदीप कोष्टी के माध्यम से रेडीमेड गारमेंट्स के विक्रय का कार्य करती है.
पढ़ें:डायमंड और चांदी धोखाधड़ी की वारदात का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार...15 लाख रुपये का माल बरामद