राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 26, 2022, 6:41 PM IST

ETV Bharat / city

Jaipur Fraud Case: एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का कछुआ दिलाने का झांसा देकर ठगे 3 लाख से ज्यादा, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने कीमती कछुआ से मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Fraud in the name of precious tortoise in Jaipur) है. आरोपी ने पीड़ित को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कछुआ खरीदने की बात कह करीब 3.50 लाख रुपए ठग लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और आरोपी को पकड़ लिया.

Fraud in the name of precious tortoise in Jaipur
एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का कछुआ दिलाने का झांसा देकर ठगे 3 लाख से ज्यादा, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में कीमती कछुए की एक करोड़ रुपए कीमत दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी के मामले में आमेर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused of fraud arrested in Jaipur) है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 25 अप्रैल को पीड़ित शंकरलाल ने रिपोर्ट दी थी कि वह शर्मा मोटर्स के नाम से आमेर में गाड़ियों का सर्विस सेंटर चलाता है. 22 अप्रैल को दोपहर में पीड़ित अपने सर्विस सेंटर पर बैठा हुआ था. तभी अरबाज खान नाम का युवक आया, जिसने करीब तीन-चार महीने पहले अपनी गाड़ी का काम करवाया था. अरबाज ने पीड़ित को कहा कि उसकी जान-पहचान वाले के पास एक बेशकीमती और दुनिया का अनोखा कछुआ है. जिसकी कीमत बाजार में एक करोड़ रुपए से ज्यादा है. उसने कछुआ 20 लाख रुपए में दिलवाने की बात कही. उसने कहा कि 20 लाख रुपए कल तक देने होंगे, नहीं तो यह सुनहरा अवसर हाथ से निकल जाएगा.

पढ़ें:Jaipur Fraud Case: साड़ी की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी

अरबाज वापस 25 अप्रैल को सर्विस सेंटर पर आया और 20 लाख रुपए की व्यवस्था के बारे में पूछा. इस पर पीड़ित ने कहा कि उसके पास 3.75 लाख रुपए ही हैं. इस पर आरोपी अरबाज ने कहा कि आप यह रकम लेकर चलो, शेष रकम की व्यवस्था वह करवा देगा. इसके बाद आरोपी ने 1 घंटे में एक करोड़ रुपए का मुनाफा दिलवाने की कहकर पीड़ित को और पीड़ित के जानकार श्रवण लाल को अपनी कार में बैठाकर चंदवाजी होते हुए मनोहरपुर ले गया. जहां पर आरोपी ने अपने जान-पहचान वाले व्यक्ति को मिलवाया और कहा की इसे पहले दलाली के पैसे देने होंगे. तब पीड़ित ने 3 लाख रुपए दलाल को दे दिए. आरोपी ने कहा कि कछुआ दूसरी जगह धानोता में मिलेगा.

पढ़ें:Jaipur Fraud Case: ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए ईरान ले जाने का झांसा देकर 2.50 लाख की ठगी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी के निर्देशन में एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत और एसएचओ आमेर शिवनारायण यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details