राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Fraud in Jaipur : ग्रेटर निगम कमिश्नर महेंद्र सोनी के नाम से फर्जी मैसेज भेज निगम अधिकारियों से उगाई की कोशिश

जयपुर के ग्रेटर नगर निगम के कमिश्नर महेंद्र सोनी की डीपी व्हाट्सएप पर लगा कर पैसे उगाने की कोशिश करने का मामला सामने आया (Cyber fraud attempt in Jaipur) है. जिस फर्जी नंबर से मैसेज भेजे जा रहे हैं, उससे सावधान रहने की कमिश्नर ने अपील की है. उन्होंने इस मामले में मामला दर्ज कराने की बात कही है.

Fraud in the name of Nigam commissioner using his photo as Whatsapp DP
ग्रेटर निगम कमिश्नर महेंद्र सोनी के नाम से फर्जी मैसेज भेज निगम अधिकारियों से उगाई की कोशिश

By

Published : Jul 12, 2022, 3:41 PM IST

जयपुर.राजधानी में एक आईएएस अधिकारी के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. ग्रेटर नगर निगम के कमिश्नर महेंद्र सोनी के नाम से कोई अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप मैसेज भेज कर निगम के अधिकारियों से उगाई करने की कोशिश कर रहा (Fraud in the name of Nigam commissioner) है. हालांकि महेंद्र सोनी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अनजान मोबाइल नंबर और उससे भेजे जा रहे मैसेज को फेक बताते हुए इसे इग्नोर करने की अपील की है.

ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त महेंद्र सोनी के नाम से 7991219504 मोबाइल नंबर से फर्जी मैसेज किए जा रहे (Fraud using fake Whatsapp DP) हैं. इस व्हाट्सएप नंबर पर डीपी के रूप में महेंद्र सोनी की फोटो भी लगी हुई है. हालांकि निगम अधिकारियों को भेजे जा रहे व्हाट्सएप मैसेज वाला ये नंबर महेंद्र सोनी का नहीं बताया जा रहा. इस संबंध में महेंद्र सोनी ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि 'साथियों, कोई अनजान व्यक्ति अनजान मोबाइल नंबर 7991219504 से मेरी फोटो लगाकर व्हाट्सएप मैसेज भेज रहा है. कृपया ऐसे मैसेज को इग्नोर करें, ये फेक है.' इस संबंध में महेंद्र सोनी ने एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही है. साथ ही निगम के अधिकारियों को सतर्क रहने की भी अपील की है.

महेंद्र सोनी का ट्वीट.

पढ़ें:Cyber Fraud Alert: प्रभावशाली लोगों की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा ठगी का प्रयास, परिचितों को बना रहे निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details