जयपुर. जवाहर सर्किल थाना इलाके में प्राइवेट नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. आरोपी ने दोस्ती करके प्राइवेट नौकरी लगाने का झांसा दिया और फिर ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली. आरोपी ने पीड़ित को चेक दिया था, जो बाउंस हो गया. पीड़ित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मालवीय नगर निवासी दिवांशु ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. उसने खुद को एक बड़ी कंपनी में काम करने वाला बताया. अंकुर नाम के व्यक्ति ने पीड़ित युवक से कमरा किराए पर लेने की बातचीत करते हुए व्यवहार बनाया. फिर आरोपी ने पीड़ित से बातचीत करके दोस्ती कर ली. इस दौरान आरोपी ने दिवांशु को नौकरी लगाने की बात कही और मोटी तनख्वाह दिलाने का लालच (Fraud looted money by giving job offer) दिया.