जयपुर.शहर के रामगंज थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से एक व्यक्ति को 10 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर 8 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में रामचंद्र जी की चौकड़ी निवासी मोहम्मद इरफान ने शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में बात करती थी किया गया है कि पीड़ित के मोबाइल पर 10 लाख रुपए का लोन मात्र 5 मिनट में प्राप्त करने को लेकर एक मैसेज आया. जिस पर पीड़ित ने मैसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो साइबर ठगों ने लोन देने का झांसा देकर फाइल चार्ज और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 8 हजार रुपए ठग लिए. 8 हजार रुपए जमा करवाने के बाद भी ठगों की ओर से पीड़ित से और राशि की मांग की जाने लगी.
जिस पर पीड़ित को शक हुआ और उसने जब पड़ताल की तो पता चला की 10 लाख रुपए के लोन की ऐसी कोई भी स्कीम नहीं है. जिसके बाद पीड़ित ने रामगंज थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ठगों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.