जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में कच्चे काजू का व्यापार करने के नाम पर करीब 28 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. काजू में ज्यादा मुनाफा होने का झांसा देकर पीड़ित के साथ ठगी की (Fraud in business in Jaipur) गई. पीड़ित सुशील कुमार मिश्रा ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
प्रताप नगर थाना पुलिस के मुताबिक नोएडा उत्तर प्रदेश के सुशील कुमार मिश्रा से अनुज सक्सेना ने संपर्क किया. उसने कहा कि उसके पास कच्चे काजू के विक्रेताओं और खरीदारों का बड़ा नेटवर्क है. अगर आपकी कंपनी कच्चे काजू का व्यापार करना चाहती है, तो काफी लाभ कमा सकते हैं. अनुज ने पीड़ित से कहा कि कोरोना की वजह से उसके पास पैसे नहीं है, लेकिन अनुभव बहुत है. कंपनी महज कमीशन एजेंट के रूप में 3 से 4 रुपए प्रति किलोग्राम मुनाफा कमा सकती है. आरोपी अनुज ने कहा था कि उसके पास वर्तमान में माल खरीदने वाली जयपुर की पार्टी है, जो अग्रिम राशि का भुगतान देकर माल खरीदने के लिए तैयार है.