राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में ATM कार्ड बदलकर लोगों से ठगी, बदमाशों की घरपकड़ में जुटी पुलिस

जयपुर में इन-दिनों एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही है. जहां कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

एटीएम बूथ पर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी, Fraud by changing ATM card at ATM booth
जयपुर में ATM कार्ड बदलकर ठगी

By

Published : Mar 6, 2021, 3:05 PM IST

जयपुर. शहर में एटीएम बूथ पर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने के प्रकरणों में हो रहे इजाफे को देखते हुए जयपुर पुलिस भी चिंतित नजर आ रही है. वहीं लगातार हो रहे ठगी के प्रकरणों के चलते अनेक बैंक की ओर से जयपुर पुलिस से संपर्क भी किया गया है. राजधानी में इन दिनों ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिसमें एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए व्यक्ति की मदद का झांसा देकर वहां पर पहले से मौजूद बदमाश उनका एटीएम कार्ड ले लेते हैं.

जयपुर में ATM कार्ड बदलकर ठगी

वहीं मशीन में कैश नहीं होने की बात कहकर एटीएम कार्ड को उसके कवर में डाल कर वापस व्यक्ति को दे दिया जाता है और जब व्यक्ति घर पहुंचता है, तो उसके मोबाइल पर खाते से रुपए निकालने का मैसेज आता है. इस पर जब पीड़ित व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड संभालता है, तो वह एटीएम कार्ड उसका न होकर किसी अन्य व्यक्ति का होना पाया जाता है.

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि एटीएम बूथ पर होने वाले ठगी के प्रकरण चिंता का एक बड़ा विषय है. जिसे लेकर अनेक बैंक की ओर से जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क भी किया गया है. वहीं एटीएम बूथ पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम भी जुटी हुई है.

पढ़ें-दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर

ऐसे बदमाश जो पूर्व में इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं, उन पर भी निगरानी रखी जा रही है. राजधानी जयपुर में अधिकतर एटीएम बूथ पर गार्ड सुरक्षा में तैनात नहीं है. जिसे लेकर भी बैंक प्रबंधन से लगातार संपर्क कर एटीएम बूथ पर सुरक्षा में गार्ड तैनात करने के लिए कहा जा रहा है. आमजन को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि यदि एटीएम बूथ पर उन्हें कोई मदद का झांसा दे तो उसकी बातों में ना आएं. राजधानी में टोंक रोड पर स्थित तीन से चार एटीएम बूथ पर हाल ही ठगी की वारदातें घटित हुई हैं. एटीएम बूथ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर पुलिस बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details