जयपुर. राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में गुरुवार को डॉलर देने का झांसा देकर ठग की ओर से 3 लाख रुपए लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है. ठग ने एक दंपत्ति को इस लूट का शिकार बनाया गया है. वारदात के बाद पीड़ित दंपत्ति ने श्याम नगर थाने पहुंच प्रकरण की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पीड़ित दंपत्ति ने आरोपी की एक फोटो भी पुलिस को दी है और फोटो के आधार पर ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति को ठग काफी लंबे समय से जानता है और पिछले कुछ दिनों से लगातार उनसे संपर्क भी कर रहा था. उन्होंने बताया कि ठग ने पीड़ित दंपत्ति को गुरुवार सुबह श्याम नगर थाना इलाके में एक ही स्थान पर बुलाया और डॉलर देने की बात कही.