जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक महिला के क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर ठगी की वारदात (Fraud Case in Jaipur) को अंजाम दिया है. ठगों ने महिला से करीब 99 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर ली है. पीड़िता ने करधनी थाना इलाके में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें, ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी बताने के लिए कहा और फिर महिला के खाते से 99 हजार रुपए से अधिक की राशि निकाल ली. जिस पर ठगी का शिकार हुई कालवाड रोड निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मोनिका के पास शुक्रवार दोपहर एक कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर क्रेडिट कार्ड की सेवा बंद करने के लिए पूछा. जिस पर मोनिका ने क्रेडिट कार्ड की सेवा बंद कराने की सहमति जताते हुए प्रोसेस करने के लिए कहा. इसके बाद मोनिका को मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ जिसे उसने फोन करने वाले व्यक्ति के साथ शेयर कर दिया. इसके कुछ ही मिनट बाद मोनिका के खाते से 99,421 रुपए की राशि कट गई.