जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एक युवती को घर बैठे प्रतिदिन 5 हजार रुपए कमाने का झांसा देकर उससे 4 लाख रुपए से अधिक राशि हड़प ली. आरोपियों ने पीड़िता को एक वेबसाइट पर रजिस्टर करवाया और फिर अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उससे 4 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली. इस वारदात को लेकर महावीर नगर निवासी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को बुधवार शाम शिकायत दी है. कमिश्नर के निर्देश पर बजाज नगर थाने में बुधवार रात ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर प्रकरण की जांच कर (thugs Cheated girl in Jaipur) रही है.
जांच अधिकारी मूलचंद मीणा ने बताया कि ठगों ने 10 जुलाई को परिवादी को मैसेज भेज कर घर बैठे ऑनलाइन काम कर प्रतिदिन 5 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया था. इसके बाद ठगों ने एक वेबसाइट पर रजिस्टर कर उसका अकाउंट बनवाया और उस अकाउंट पर दिए गए कुछ टास्क पूरा करने की बात कही. शुरू में परिवादी के खाते में दो-तीन बार पेमेंट भी किया गया. जिस पर परिवादी को यह विश्वास हो गया कि वह प्रतिदिन 5 हजार रुपए तक कमा सकती है. इसके बाद प्रतिदिन एक निश्चित राशि प्राप्त करने के लिए परिवादी को सिक्योरिटी राशि के रूप में कुछ राशि पेटीएम के जरिए ट्रांसफर करने के लिए कहा.