राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud Case in Jaipur: लोन जमा कराने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज - जयपुर में लोन सेटल कराने के नाम पर ठगी

राजधानी जयपुर में किसान क्रेडिट कार्ड लोन जमा कराने के नाम पर दो किसानों के साथ ठगी का मामला (cheating with farmers in jaipur) सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud Case in Jaipur
Fraud Case in Jaipur

By

Published : Feb 16, 2022, 1:43 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड लोन जमा कराने के नाम पर दो किसानों से ठगी का मामला (cheating with farmers in jaipur) सामने आया है. किसानों ने जमीन बेचकर अपना लोन भर दिया था, लेकिन उसके बाद दोबारा नोटिस निकाल दिया गया और नो ड्यूज सर्टिफिकेट फर्जी थमा दिए गए. जब दोबारा नोटिस आया तो ठगी का मामला सामने आया. किसानों ने मामले में बैंक ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह पूरा मामला जयपुर के बस्सी थाना इलाके का है. 71 वर्षीय किसान ओमप्रकाश ने लोन चुकाने के लिए जमीन बेची, लेकिन उनके पास दोबारा नोटिस आ गया. किसान बैंक और थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर हो गए. किसानों ने कोर्ट के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाया है. किसान ने शिकायत में बताया कि उसने जमीन पर 8.90 लाख रुपए का लोन लिया था. लोन को सेटल कराने के लिए बैंक से फोन आया और कहा गया कि 7.40 लाख रुपए एक साथ जमा करा दीजिए, लोन सेटल हो जाएगा और ब्याज भी बच जाएगा.उन्होंने बताया कि जमीन बेचकर उन्होंने लोन चुका दिया. इसके बाद किसान को नोड्यूज का लेटर भी दे दिया गया.

पढ़ें- Cyber Fraud in Jaipur : मोबाइल हैक कर कंपनी के अकाउंट से उड़ाए 64 लाख रुपए

किसान ने बताया कि कुछ दिन पहले बैंक से दोबारा फोन आया और लोन चुकाने की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि लोन नहीं चुकाने पर पैनेल्टी लगेगी. किसान जब बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि नो ड्यूज सर्टिफिकेट फर्जी था. एक ऐसा ही मामला 75 वर्षीय किसान के साथ हुआ है. पीड़ित किसान बैंक पहुंचा तो पता चला कि जिन कर्मचारियों ने लोन की राशि लेकर नो ड्यूज दिया था, उन्हें हटा दिया गया है. बैंक का लोन अभी बकाया है, जो नो ड्यूज किसान को दिया गया था वह भी फर्जी पाया गया. पीड़ित किसानों की रिपोर्ट पर बस्सी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, बस्सी थाना पुलिस पूरे मामले (Fraud Case in Jaipur) की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details