जयपुर.राजधानी जयपुर में केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड लोन जमा कराने के नाम पर दो किसानों से ठगी का मामला (cheating with farmers in jaipur) सामने आया है. किसानों ने जमीन बेचकर अपना लोन भर दिया था, लेकिन उसके बाद दोबारा नोटिस निकाल दिया गया और नो ड्यूज सर्टिफिकेट फर्जी थमा दिए गए. जब दोबारा नोटिस आया तो ठगी का मामला सामने आया. किसानों ने मामले में बैंक ब्रांच मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
यह पूरा मामला जयपुर के बस्सी थाना इलाके का है. 71 वर्षीय किसान ओमप्रकाश ने लोन चुकाने के लिए जमीन बेची, लेकिन उनके पास दोबारा नोटिस आ गया. किसान बैंक और थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर हो गए. किसानों ने कोर्ट के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाया है. किसान ने शिकायत में बताया कि उसने जमीन पर 8.90 लाख रुपए का लोन लिया था. लोन को सेटल कराने के लिए बैंक से फोन आया और कहा गया कि 7.40 लाख रुपए एक साथ जमा करा दीजिए, लोन सेटल हो जाएगा और ब्याज भी बच जाएगा.उन्होंने बताया कि जमीन बेचकर उन्होंने लोन चुका दिया. इसके बाद किसान को नोड्यूज का लेटर भी दे दिया गया.