जयपुर.प्रदेश में महिला अत्याचारों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है. इसी तरह का मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है, जहां पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने महिला से करोड़ों की संपत्ति छीन ली. महिला के पति के फर्जी हस्ताक्षर कर बीमा राशि और करोड़ों की संपत्ति हड़प ली गई. मामले (Fraud Case in Jaipur) को लेकर पीड़ित महिला ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- Rape Case in Jaipur: 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला
मालवीय नगर निवासी पीड़ित महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में गौरव टावर, क्रिस्टल कोर्ट और सरावगी मेनशन में पति के नाम से कई शोरूम थे. इसके साथ ही कई जगह पर मकान और दुकानें भी थी. करोड़ों रुपए की संपत्ति को ससुराल वालों ने हड़प लिया.
पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक पति की मौत के बाद उनके फर्जी हस्ताक्षर करके ससुराल वालों ने करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति छीन ली और महिला को बेघर कर दिया. पीड़ित महिला के मुताबिक करीब 10 साल पहले उसकी शादी कन्हैयालाल से हुई थी, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर में कोरोना के चलते पति की मौत हो गई.
रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद बैंक लॉकर्स मे रखे गहने भी ससुराल वालों ने निकाल लिए. पति की मौत के बाद इंश्योरेंस क्लेम की राशि भी बैंक में आई थी, जिसे भी निकाल लिया गया. पीड़ित महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.