राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में एक IAS अधिकारी सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राजधानी जयपुर में एक आईएएस समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud case filed in Jaipur,  Case filed against IAS officer in Jaipur
ज्योति नगर थाना

By

Published : Jan 16, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाने में एक आईएएस समेत 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. मानसरोवर में रहने वाली आरती शर्मा नामक महिला ने पीडब्ल्यूडी सचिव राजेश यादव सहित वर्षा गुप्ता और राजेश दास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

आरती शर्मा ने पीडब्ल्यूडी सचिव सहित तीन लोगों पर पारिवारिक संपत्ति पर जबरन कब्जा करने, तोड़फोड़ करने और सामान चोरी करने के आरोप लगाए हैं. ज्योति नगर थाने में यह हाईप्रोफाइल मामला दर्ज किया गया है. आरती शर्मा की ओर से दी गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसने लाल कोठी स्थित कुबेर शॉपिंग सेंटर में एक ऑफिस आईएएस राजेश यादव और उनके दो अन्य परिचित वर्षा गुप्ता व राजेश दास को किराए पर दिया था.

पढ़ें-पाली: कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात बदमाश भोला यादव को मौका तस्दीक के लिए लाया गया डेंडा गांव

ऑफिस किराए पर देने के बाद तीनों ने उस पर जबरन कब्जा कर लिया. इसके साथ ही जब तीनों को ऑफिस खाली करने के लिए कहा गया तो उन्होंने ऑफिस खाली करने से साफ इंकार कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details