जयपुर.राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी के 6 महीने बाद एक लुटेरी दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. शादी के 6 महीने बाद लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई. पीड़ित हेमराज के पिता ने बहू और अन्य लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुरलीपुरा थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया (Fraud case against bride in Jaipur) है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हेमराज नाम के युवक की शादी दिसंबर 2021 में कीर्ति नाम की युवती के साथ हुई थी. उदयपुर निवासी पवन कुमार ने शादी करवाई थी. शादी के लिए पीड़ित ने 9 लाख रुपए भी दिए थे. शादी के बाद कीर्ति कभी-कभी अपने पीहर उदयपुर चली जाती थी. पति और ससुराल वालों से बातचीत भी बहुत ही कम करती थी. केवल हां या ना में जवाब देती थी.
पढ़ें:One Bride 15 Husbands: 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन बनी 4 बच्चों की मां, जानें सुहागरात पर दुल्हों के साथ क्या करती थी
शादी कराने वाले दलाल का कहना था कि इसे हिंदी कम आती है. धीरे-धीरे सीख जाएगी. पीड़ित हेमराज के पिता सुरेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बहू पर शुरू से ही शक होने लग गया था. कुछ दिन पहले उसने फोन पर किसी से बातचीत की थी. बाथरूम में बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने वाले दिन कहासुनी भी हो गई थी. उसी रात वह सोने-चांदी के जेवरात और करीब 25,000 रुपए नकदी लेकर फरार हो गई.
पढ़ें:राजस्थानः हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन, शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से...
पीड़ित के मुताबिक जून महीने में बेटे की बहू सोने की चार चूड़ियां, सोने की दो अंगूठियां, सोने का हार सेट, सोने की बालियां, सोने का टीका, एक किलो चांदी के जेवर और नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई. शादी कराने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो उसका फोन भी बंद आ रहा था. करीब 2 महीने तक दुल्हन को वापस लाने के लिए पीड़ित परिवार प्रयास करता रहा, लेकिन बात नहीं बन पाई. आखिरकार परेशान होकर पीड़ित ने गुरुवार को थाने में मामला दर्ज करवाया. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने ठगी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.