जयपुर.प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधियों के निशाने पर आमजन के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि भी हैं. शातिरों ने इस बार भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का नाम लेकर ऐसा ही गोलमाल किया है. दरअसल एक अज्ञात शख्स कालीचरण सराफ के नाम पर लोगों को फोन कर रहा है और पैसे मांग रहा है. जब इसकी जानकारी विधायक को मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके साथ ही आमजन से इस तरह की धोखाखड़ी से बचने का आग्रह किया.
दरअसल शुक्रवार की सुबह एक शख्स ने विधायक कालीचरण सराफ के कई परिचित लोगों को फोन किया और उनके नाम से पैसे मांगे. इस शख्स ने खुद को कालीचरण सराफ का पीए बताया. कालीचरण सराफ के पूर्व ओएसडी रहे ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र के पास भी ये फ्रॉड कॉल आया. जिसमें फोन करने वाले शख्स ने खुद को कालीचरण सराफ ही बताया. हालांकि ओमप्रकाश गुप्ता विधायक सराफ की आवाज पहचानते हैं. लिहाजा उन्होंने पूरे फोन कॉल को रिकॉर्ड कर इसकी सूचना कालीचरण सराफ को दी.
कालीचरण सराफ के नाम से आया फोन.. पढ़ें.धौलपुर में इलाज के अभाव में मासूम की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
शख्स फोन करके मांग रहा पैसे
विधायक कालीचरण सराफ के नाम से फोन करके रुपए मांगने की घटना करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ की गई है. कुछ ने यह फोन कॉल रिकॉर्ड भी कर लिया. जिसमे किसी परिचित को ट्यूशन फीस भरने के लिए पैसे मांगे गए हैं. तो किसी से अन्य कारण से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा गया है. इसके साथ ही फोन करने वाले शख्स ने यह भी कहा कि वे ये पैसे कालीचरण सराफ के घर यानी विधायक निवास A-7 अंबे नगर टोंक रोड जाकर प्राप्त कर लें.
जोधपुर से जयपुर आ रहे थे सराफ, फोन पर पुलिस से की शिकायत
बता दें कि भाजपा विधायक कालीचरण सराफ जोधपुर गए हुए थे. और वे शुक्रवार को सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे. तब उन्हें इस फ्रॉड कॉल की जानकारी मिली. जिसके बाद सराफ ने तुरंत जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से इसकी शिकायत दी. विधायक कालीचरण सराफ ने जिस नंबर से फोन आ रहा है. वे नंबर और मैसेज भी पुलिस अधिकारियों को दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं. जो कि किसी साहिल नाम के व्यक्ति के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.