राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, दोपहर 12 बजे तक हुआ 28% मतदान - Panchayat Election 2020 in Rajasthan

fourth phase of Zilla Parishad and Panchayat Samiti member election
fourth phase of Zilla Parishad and Panchayat Samiti member election

By

Published : Dec 5, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Dec 5, 2020, 2:16 PM IST

14:12 December 05

प्रतापगढ़ : मतदान में मतदाताओं ने दिखाया रुझान

प्रतापगढ़ में मतदान को लेकर लगी कतार
  • छोटी सादड़ी और धमोतर पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के लिए चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ.
  • सुबह 11:00 बजे तक धमोतर पंचायत समिति में 27.22 और छोटी सादड़ी पंचायत समिति में 29.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
  • सर्द मौसम के चलते सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या इक्का-दुक्का दर्ज की गई.
  • पर जैसे-जैसे सूरज चढ़ना शुरू हुआ वैसे वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा होता गया.

13:59 December 05

प्रतापगढ़ में मतदान प्रतिशत

  • दोपहर 1 बजे तकः धमोत्तर में 40.87 व छोटीसादड़ी में 47.13 प्रतिशत मतदान
  • मतदान प्रक्रिया के तीसरे राउण्ड में 1 बजे तक कंट्रोल रूम से
  • प्राप्त आकंड़ों के अनुसार धमोत्तर पंचायत समिति में 40.87 व छोटीसादड़ी
  • पंचायत समिति में 47.13 प्रतिशत वोटिंग हुई

13:59 December 05

जालोर जिले में पंचायतीराज चुनावों का चौथा चरण

  • होथीगांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
  • एडीएम व एसडीएम पहुंचे वार्ता के लिए
  • एक घण्टे से ग्रामीणों के साथ चल रही वार्ता
  • लेकिन किसान लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़े
  • नर्मदा के पानी को लेकर किसान कर रहे है विरोध

12:59 December 05

सिवाना (बाड़मेर)

बाड़मेर में मतदान की तस्वीर
  • चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर निर्वाचन आयोग व पुलिस प्रशासन जाब्ता अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर तैनात है, सवेरे 10:00 बजे तक समदड़ी पंचायत समिति के 8.40% सिवाना पंचायत समिति के 7.24 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं क्षेत्र भर में मतदान प्रक्रिया धीमी चल रही है तो वही क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो रहा है.
  • सिवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्यों के 25 वार्ड पर चुनाव हो रहा हैं, वहीं समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्रों में 17 वार्ड पर चुनाव हो रहे हैं. जिला परिषद सदस्यों के लिए सिवाना व समदड़ी क्षेत्र में 22, 23, 24, 26 व 27 वार्डों के चुनाव हो रहे हैं, वहीं चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र में 166 व समदड़ी क्षेत्र में 104 बूथ बनाये गए हैं जहां मतदान हो रहा है.
  • सिवाना-समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 1,89,729 वोटर है जो दोनों पंचायत समितियों के 117 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे.

12:58 December 05

12 बजे तक हुआ 28.00 % मतदान

  • 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे चरण के लिए हो रहे चुनाव
  • प्रातः 12 बजे तक हुआ 28.00 % मतदान

12:06 December 05

पाली जिले में पंचायती राज चुनाव का मतदान जारी

  • अंतिम चरण के मतदान में पाली की सुमेरपुर पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति शामिल है.
  • सुमेरपुर में 19 व मारवाड़ जंक्शन में 25 वार्ड के लिए चुनाव शुरू हुए हैं.
  • सुमेरपुर में 171 व मारवाड़ जंक्शन में 244 केंद्र इस मतदान के लिए बनाए गए हैं, जिनमें 132406 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे
  • वहीं मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की बात करें तो यहां 25 वार्डों के लिए 244 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 173299 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे

12:05 December 05

सुबह 10 बजे तक 11.93 प्रतिशत मतदान

  • 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे चरण के लिए हो रहे चुनाव
  • प्रातः 10 बजे तक हुआ 11.93 % मतदान

10:42 December 05

चित्तौड़गढ़-पंचायतीराज आम चुनाव 2020

  • चौथे और अंतिम चरण के लिए आज हो रहा मतदान
  • जिले की चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, गंगरार पंस क्षेत्रों में डाले जा रहे वोट
  • सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान
  • कई मतदान केंद्रों पर लगी लंबी-लंबी कतारें
  • मॉक पॉल के दौरान मशीन खराब होने से रुका मतदान
  • तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में कई बूथों पर रुका मतदान
  • हनन हालांकि ईवीएम मशीन चेंज कर शुरू कराया मतदान
  • जिले की 53 पंस और 9 जिप सदस्यों के लिए डाले जा रहे वोट
  • स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

10:14 December 05

जैसलमेर पंचायतीराज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान आज

  • जिले की सम पंचायत समिति में आज हो रहे हैं मतदान
  • 44 ग्राम पंचायतों के 96 मतदान केंद्रों पर 7:30 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया
  • 15 पंचायत समिति सदस्यों और 2 जिला परिषद सदस्यों का भाग्य आज होगा ईवीएम में कैद
  • सुबह के समय अब तक इक्के दुक्के मतदाता ही पहुंच रहे है मतदान केंद्रों पर
  • दोपहर बाद केन्द्रों पर लंबी कतारें लगने की है संभावना

10:10 December 05

चित्तौड़गढ़ में जारी है मतदान

चित्तौड़गढ़ में जारी मतदान
  • चित्तौड़गढ़ जिले की तीन पंचायत समिति क्षेत्रों गंगरार, चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है जिसमें सवेरे मैं आप सभी पंचायत समिति क्षेत्रों के 464 मतदान केंद्रों पर 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ. जिसमें कुल 3 लाख 32 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • जिले की तीनों पंचायत समितियों चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा एवं गंगरार में 3 लाख 32 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों पंचायत समितियों चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा एवं गंगरार  के कुल मतदाताओं में 167504 पुरूष मतदाता एवं 165399 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. थर्ड जेन्डर के 4 मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेगें.
  • अंतिम चरण में मतदान के लिए कुल 464 बूथ बनाएं गए हैं. जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार चितौड़गढ़ पंचायत समिति में 143411 कुल मतदाता जिनमें 72156 पुरूष व 71255 महिला मतदाता जो 188 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • पंचायत समिति निम्बाहेड़ा में 115403 कुल मतदाता, जिनमें 57811 पुरूष व 57588 महिला मतदाता एंव थर्ड जेन्हर के 4 मतदाता हैं जो 164 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • इसी प्रकार पंचायत समिति गंगरार में 74093 कुल मतदाता मतदान करेंगें जिनमें 37537 पुरूष व 36556 महिला मतदाता जो 112 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

09:38 December 05

जालोर जिले में चल रहे हैं पंचायतीराज के आम चुनाव

  • चितलवाना व सांचोर क्षेत्र में हो रहे हैं चुनाव
  • होथीगांव ग्राम पंचायत के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
  • अभी तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा मतदान करने
  • मतदान नहीं करने के बावजूद प्रशासन नींद में
  • किसी भी अधिकारी ने नहीं लिया है संज्ञान
  • होथीगांव के ग्रामीणों ने दी थी पूर्व में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी
  • लेकिन कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागे अधिकारी

09:34 December 05

भीलवाड़ा में पंचायती राज चुनाव

भीलवाड़ा में मतदान जारी मतदान की तस्वीर
  • भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के तहत जिले की तीन पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान शुरू हो गया है जहां इस बार कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान हो रहा है.
  • जिले की रायपुर, सुवाणा व सहाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए मतदान शुरू हो गया है.
  • रायपुर पंचायत समिति के 15, सुवाणा की 19 व सहाड़ा की 15 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है, वहीं जिला परिषद के 9 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है.

09:21 December 05

नागौर : चौथे चरण का मतदान

  • जिले की 3 पंचायत समितियों में हो रहा मतदान
  • पुलिस के हैं पुख्ता बंदोबस्त, कोविड गाइडलाइन का कराया जा रहा पालन
  • कुल 585 मतदान केंद्रों पर 69 पंचायत समिति सदस्य और 9 जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहा मतदान

08:31 December 05

पाली में पंचायतीराज के चुनाव के अंतिम चरण के मतदान हुए शुरू

  • इसके तहत सुमेरपुर पंचायत समिति के 19 व मारवाड़ जंक्शन के 25 वार्डों में हो रहे मतदान

08:31 December 05

सीकर पंचायत चुनाव

  • जिले की तीन पंचायत समितियों में चल रहा मतदान
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने गांव के बूथ पर किया मतदान

08:22 December 05

बीकानेर : लूणकरणसर पंचायत समिति, जिला परिषद चुनाव

  • 21 पंचायत सदस्य और चार जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान शुरू
  • 202 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान
  • एक लाख 81 हज़ार 511 है मतदाता
  • 80 हज़ार 736 पुरुष
  • 71 हज़ार 75 महिला मतदाता

07:48 December 05

डूंगरपूर-पंचायत चुनाव का चौथा चरण

  • 198 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ शुरू
  • सागवाडा पंचायत समिति की 29 सीटों व
  • जिला परिषद की 4 सीटों पर है मतदान
  • एक लाख 48 हजार 526 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

07:01 December 05

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव 2020

जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020 के तहत प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान कल 5 दिसंबर (शनिवार) को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक होगा, जबकि सभी चरणों की 8 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.  

  • चतुर्थ चरण में 21 जिलों की 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा.
  • चतुर्थ चरण में लगभग 18 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 36 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.
  • चतुर्थ चरण में 7346 मतदान केंद्रों पर 52 लाख 55 हजार 889 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
  • इसमें 27 लाख 12 हजार 627 पुरुष, 25 लाख 43 हजार 244 महिला व 18 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

कोविड दिशा-निर्देशों की हो कड़ाई से पालना

सभी मतदाताओं से घर से मास्क लगाकर निकलने, मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करने और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करने की अपील प्रशासन ने की है.  

मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील प्रशासन ने की है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details