जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चौथे चरण का चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चतुर्थ चरण में कुल 63.83 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा पंचायत समिति में हुआ. जहां 80.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. सभी चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ चौथे चरण के चुनाव संपन्न करवाए गए हैं.
पढ़ें-CM गहलोत ने भी माना, 70 साल राज करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई ये काम...
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80, द्वितीय चरण में 63.18, तीसरे चरण में 63.80 और चौथे चरण में 63.83 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मेहरा ने बताया कि चौथे चरण में 52 लाख 40 हजार 880 मतदाताओं में से 33 लाख 45 हजार 241 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चौथे चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया. मेहरा ने बताया कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह 10 बजे तक 11.97 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 28 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 50.77 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 62.15 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.83 फीसद मतदान दर्ज हुआ.
पाली में मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन की पालना
पाली में पंचायती राज चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बार मतदान में सुरक्षा के साथ-साथ मतदाताओं के सेहत के सुरक्षा और का भी विशेष ख्याल रखा गया. जिसका उदाहरण पाली के सभी मतदान केंद्रों पर नजर आया. शनिवार को पाली की सुमेरपुर और मारवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र के 244 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया हुई. इन सभी केंद्रों पर सबसे खास बात यह रही कि यहां कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. जिसके तहत ना ही प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों में ना ही भीड़ की गई और ना ही संक्रमण जैसी स्थिति को पैदा होने दिया गया. यह नजारा लगभग सभी मतदान केंद्रों पर देखने को मिला.
चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव संपन्न
चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अंतिम और चतुर्थ चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और गंगरार में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों पंचायत समितियों में सायं 5 बजे तक 67.52 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर जिला प्रशासन सजग और सक्रिय रहा.
जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव जिला अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत रहें. वहीं मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण की तीन पंचायत समितियों राशमी, कपासन और भूपालसागर में 64.01, द्वितीय चरण की बेगूं भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में 69.88 और तृतीय चरण भदेसर, डूंगला एवं बड़ीसादड़ी में 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. सायं 5 बजे तक चित्तौड़गढ पंचायत समिति में 64.51 प्रतिशत मतदान हुआ और निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 69.84 प्रतिशत मतदान हुआ. गंगरार पंचायत समिति में 69.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.