जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस से जुड़ा चौथा पॉजिटिव मरीज सामने आया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी 24 वर्षीय युवक शनिवार को स्पेन से लौटा था. जिसके बाद उसकी जांच की गई तो वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.
जयपुर में कोरोना वायरस से जुड़ा चौथा पॉजिटिव केस चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस से जुड़ा यह चौथा मामला है. उन्होंने बताया कि जयपुर निवासी 24 वर्षीय युवक 14 मार्च को स्पेन से लौटा है.युवक स्पेन के मेड्रिड शहर से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा था और दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा.
पढ़ें- जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
जयपुर एयरपोर्ट पर संदिग्ध पाए जाने के बाद युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. जयपुर में अभी तक यह चौथा मामला कोरोना वायरस का सामने आया है.
वहीं चिकित्सा विभाग ने दोनों फ्लाइट के यात्रियों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है, ताकि अन्य कोई पॉजिटिव मरीज हो तो समय रहते उसका इलाज हो सके. फिलहाल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इसके अलावा चिकित्सा विभाग में अब तक 386 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें 372 सैंपल नेगेटिव आए हैं तो वहीं चार पॉजिटिव केस सामने आए और 10 सैंपल अंडर प्रोसेस है.