राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : डकैती की साजिश रच रहे 4 बदमाश गिरफ्तार - Robbery plot

जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किया है.

Four vicious miscreants arrested, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
डकैती की साजिश बनाते चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2020, 8:10 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और चित्रकूट थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती की साजिश बना रहे चार शातिर बदमाशों को हथियार और औजारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में दो शातिर हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं.

डकैती की साजिश बनाते चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

जिनके खिलाफ 50 से अधिक मामला दर्ज हैं और काफी लंबे समय से लूट, हत्या, डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देकर फरार चल रहे हैं. बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ेंःआरक्षण दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था, BJP इसे खत्म नहीं करेगी-सतीश पूनिया

डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि वेस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि चित्रकूट इलाके में एक बोलेरो गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. जो किसी वारदात की फिराक में हैं. सूचना पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और चित्रकूट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए 200 फिट हाईवे के पास बोलेरो गाड़ी को घेर लिया.

इस दौरान बोलेरो कार में सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोच लिया. वहीं एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने दीपेंद्र सिंह राजावत उर्फ दीपू, सुदेपाल सिंह, सीताराम उर्फ दिलीप चौधरी और राजेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः जीतू खटीक मामला: चौथे दिन भी नहीं बनी बात, जोधपुर में CM से मिलेगा खटीक समाज

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों में सीताराम उर्फ दिलीप चौधरी करणी विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है, तो वहीं दीपेंद्र सिंह राजावत शास्त्री नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिनके खिलाफ 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चित्रकूट इलाके में एक बड़े व्यवसाई के मकान में डकैती डालने की साजिश करने की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और बदमाशों के फरार चल रहे साथी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details