जयपुर. देश में एक बार फिर किसान आंदोलन रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठे हुए हैं. किसान आंदोलन के चलते कई रेल सेवाएं प्रभावित हो रही है. किसान आंदोलन ने रेल मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया है. जिनमें कई रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे की चार रेल सेवाएं किसान आंदोलन (farmer movement) से लगातार प्रभावित हो रही है. जम्मूतवी-जैसलमेर और जैसलमेर जम्मूतवी को रद्द किया गया है. वहीं अजमेर-जम्मूतवी और जम्मूतवी-अजमेर को आंशिक रद्द किया गया है.
आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. किसान काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन से आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल समय प्रभावित हो रही है. अब जालंधर कैंट और चिहेरू स्टेशनों के मध्य रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें.पोस्ट कोविड इफेक्टः ब्लैक फंगस के बाद अब सामने आए बेल्स पाल्सी के मरीज, 60 मरीजों का हुआ इलाज
इसके अलावा अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर को आंशिक रद्द किया गया है. अब तक 12 रेल गाड़ियों को रद्द और गाड़ियों को आंशिक रद्द की किया जा चुका है. आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. जिससे रेल सेवाओं पर असर पड़ रहा है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि रेल यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ले. किसान आंदोलन के चलते प्रभावित हो रही रेल सेवाओं की सूचनाएं यात्रियों को समय-समय पर दी जा रही है. जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं हो.