राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल यात्रियों के लिए आफत बना किसान आंदोलन, कई मार्गों पर रेल सेवाएं प्रभावित - Rajasthan News

उत्तर पश्चिम रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल सेवा प्रभावित हो रही है. जिसके कारण 2 ट्रेनों को रद्द और 2 को आंशिक रद्द किया गया है.

Kisan Andolan, North Western Railway
कई मार्गों पर रेल सेवाएं प्रभावित

By

Published : Aug 24, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 6:48 PM IST

जयपुर. देश में एक बार फिर किसान आंदोलन रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठे हुए हैं. किसान आंदोलन के चलते कई रेल सेवाएं प्रभावित हो रही है. किसान आंदोलन ने रेल मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया है. जिनमें कई रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे की चार रेल सेवाएं किसान आंदोलन (farmer movement) से लगातार प्रभावित हो रही है. जम्मूतवी-जैसलमेर और जैसलमेर जम्मूतवी को रद्द किया गया है. वहीं अजमेर-जम्मूतवी और जम्मूतवी-अजमेर को आंशिक रद्द किया गया है.

कई मार्गों पर रेल सेवाएं प्रभावित

आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. किसान काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन से आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल समय प्रभावित हो रही है. अब जालंधर कैंट और चिहेरू स्टेशनों के मध्य रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें.पोस्ट कोविड इफेक्टः ब्लैक फंगस के बाद अब सामने आए बेल्स पाल्सी के मरीज, 60 मरीजों का हुआ इलाज

इसके अलावा अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर को आंशिक रद्द किया गया है. अब तक 12 रेल गाड़ियों को रद्द और गाड़ियों को आंशिक रद्द की किया जा चुका है. आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. जिससे रेल सेवाओं पर असर पड़ रहा है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि रेल यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ले. किसान आंदोलन के चलते प्रभावित हो रही रेल सेवाओं की सूचनाएं यात्रियों को समय-समय पर दी जा रही है. जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं हो.

ये रेल सेवाएं प्रभावित

गाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा जम्मूतवी और दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द की गई थी. जिसे अब पूर्णतया रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 04645 जैसलमेर जम्मूतवी स्पेशल रेल सेवा रद्द की गई है. गाड़ी संख्या 02421 अजमेर- जम्मूतवी स्पेशल रेल सेवा दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द की गई है. गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर स्पेशल रेल सेवा रद्द की गई है.

यह भी पढ़ें.अलवर के किशनगढ़बास में पुलिस पर हमला, अपहरण केस की जांच करने पहुंची थी टीम

इसके अलावा गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर स्पेशल रेल सेवा और गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा 24 अगस्त को 1 दिन के लिए रद्द की गई है. रद्द और आंशिक रद्द रेल सेवाओं की सूचना यात्रियों को भी दी जा रही है.

बता दें कि लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्ग पर किसान आंदोलन का रेलवे पर ज्यादा असर देखने को मिल रहा है क्योंकि किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. जिसकी वजह से रेल सेवाएं रद्द की जा रही है. रेल यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यात्री सड़क मार्ग के यातायात साधनों का उपयोग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 24, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details