जयपुर.एक राहगीर ने पुलिस को राजधानी में एक कार में चार युवक व एक युवती के संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने संदिग्ध कार का तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी तक पीछा किया और फिर घेरकर युवकों को युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया.
कार में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक युवती सहित चार युवक गिरफ्तार - Suspected Arrested
जयपुर में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए गए थे. पुलिस ने सेक्स रैकेट की आशंका व्यक्त की है.
पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद पुलिस चारों युवकों व युवती को हिरासत में लेकर बजाज नगर थाने ले आई. कार में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए गए चारों युवकों व युवती से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जो देर रात को ही जयपुर आई थी.
हालांकि युवती इन चारों युवकों के संपर्क में कैसे आई इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस युवती के सेक्स रैकेट गिरोह के साथ जुड़े होने की आशंका भी जता रही है. जिसके बारे में पुलिस की जांच जारी है. वहीं गिरफ्त में आए चारों युवकों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लग गई है.