जयपुर. कोरोना काल बीतने के बाद सरकारी नौकरियों की भर्ती खुलने की राह देख रहे राजस्थान के करीब 14 लाख बेरोजगारों का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. पटवारी भर्ती सहित चार बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषणा नहीं होने से प्रदेश के बेरोजगार परेशान हैं.
राजस्थान में पटवारी सहित 4 भर्ती परीक्षाएं अटकी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष बीएल जाटावत के अचानक इस्तीफे के बाद सरकार ने पिछले दिनों रिटायर्ड आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा को बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया है. उनके अध्यक्ष बनने के बाद बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक के 882 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. अभी भी पटवारी भर्ती के 4421, जेईएन सिविल (डिग्रीधारी) भर्ती के 533 और अनुदेशक के करीब 50 पद के लिए भर्ती की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है.
पढे़ं:राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन
ऐसे में बेरोजगार अभी इन परीक्षाओं की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, पटवारी भर्ती परीक्षा छह चरण में जनवरी में होनी थी. लेकिन परीक्षा से ठीक पहले परीक्षा तिथियों को स्थगित कर दिया गया. फिलहाल, इसकी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है. इसके साथ ही कई भर्तियों में नियुक्ति की अनुशंसा भी अभी होना बाकी है. लाइब्रेरियन भर्ती के 700 पदों, लैब टेक्नीशियन के 1110 पदों, सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम किया गया है.
लेकिन अंतिम परिणाम जारी होने का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं. इसी तरह ईसीजी टेक्नीशियन के 195 पदों पर दस्तावेज और पात्रता जांच का काम अब किया जाएगा. इसी तरह कनिष्ठ अभियंता भर्ती और अंवेक्षक भर्ती परीक्षा पिछले दिनों हुई थी. इनका परिणाम जारी होना भी अभी बाकी है. एनटीटी भर्ती के खाली पद भरने के लिए भी दस्तावेज सत्यापन होना बाकी है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि लंबित भर्तियों की तिथि जल्द जारी कर बोर्ड को बेरोजगारों को राहत देनी चाहिए. इसके साथ ही जो भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं. उनका परिणाम भी जल्द जारी किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारों का असमंजस खत्म हो.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि पटवारी भर्ती काफी बड़ी है. उसमें करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया है. निश्चित रूप से हम यह चाहेंगे कि परीक्षा हो और जल्दी हो. लेकिन सुनिश्चित प्रक्रिया के तहत हो. जिसकी वजह से आगे चलकर उसमें किसी प्रकार की परेशानी सामने नहीं आए. अभी बोर्ड इन्हीं सब पहलुओं को ध्यान में रखकर काम कर रहा है.
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए परीक्षा 21 मार्च को होगी. इसके साथ ही कृषि पर्यवेक्षक के लिए भी भर्ती निकाली गई है. इससे पहले जो भर्तियां हो चुकी हैं उनका रिजल्ट जल्द जारी हो. ताकि प्रदेश के बेरोजगारों को राहत मिल सके. उसी दिशा में बोर्ड काम कर रहा है. इस प्रक्रिया में जो समय लगता है. वह तो लगेगा. लेकिन हमारा प्रयास यह है कि अनावश्यक रूप से देरी नहीं हो.