जयपुर. 23 जुलाई यानी आज से खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक शुरू होने जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) के चलते पिछले साल इन खेलों को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब इस वर्ष ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 206 देशों के करीब 11 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में 33 खेलों में 339 मेडल जीतने के लिए मुकाबले होंगे और देश की बात की जाए तो 119 खिलाड़ियों का दल टोक्यो में इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचा है, जो 85 पदक स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. टीम में राजस्थान के भी चार खिलाड़ी शामिल हैं.
पढ़ें:ओलंपिक खिलाड़ियों और पीएम की बातचीत से प्रभावित हुई जोधपुर की जिमनास्ट खुशी शर्मा, कहा- अगला लक्ष्य ओलंपिक
10 मीटर एयर राइफल वर्ग में अपूर्वी चंदेला से इस बार पदक की उम्मीद रहेगी. इससे पहले आयोजित ओलंपिक खेलों में भी अपूर्वी हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन मेडल नहीं जीत पाईं थीं. हालांकि वर्ष 2019 में उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा अपूर्वी कॉमनवेल्थ में गोल्ड और राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रोंज मेडल जीत चुकी हैं.
पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 18 वर्षीय दिव्यांश चुनौती पेश करेंगे. दिव्यांश इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और वर्ष 2019 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं.
पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रिया पूनिया और RCA में विवाद! नहीं खेलना चाहती राजस्थान से, जानें वजह
वहीं, एथलीट श्रेणी की बात करें तो राजसमंद जिले की रहने वाली भावना जाट पैदल चाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. भावना इससे पहले रांची में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. प्रतियोगिता में उन्होंने कीर्तिमान भी स्थापित किया है. इसी उपलब्धि की बदौलत उन्होंने ओलंपिक का टिकट भी कटवाया है.
नौकायान प्रतियोगिती में जयपुर जिले के नयाबास गांव निवासी अर्जुन लाल जाट ओलंपिक खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इससे पहले अर्जुन लाल जाट ने एशिया ओसेनिया महाद्वीपीय क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के दौरान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. सेना में भर्ती होने के बाद वह लगातार अभ्यास करते रहे और पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्डी बजरंग लाल ताखर उनके कोच है.
पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर मिलेंगे 2 करोड़, CM हेमंत सोरेन का एलान
हालांकि इससे पहले कई ओलंपिक प्रतियोगिताओं में राजस्थान के खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं लेकिन ओलंपिक में सिर्फ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ही मेडल जीत पाए हैं. वर्ष 2004 के एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल जीता था.
मैच के शेड्यूल :टोक्यो ओल्मिपक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक अपूर्वी चंदेला का विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट 24 जुलाई को होगा जबकि दिव्यांश पवार का मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट 25 जुलाई को होगा.
प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई :प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में एक घोषणा करते हुए ओलंपिक एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर इनाम राशि को तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने पर खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.