जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर कुंडा तिराहे के पास चलती वैन कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. कार सवार चार लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला, हालांकि जब तक चारों लोग झुलस चुके थे. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल और एंबुलेंस को भी सूचना दी गई. आग से झुलसे घायल बुरी तरह से की पुकार करने लगे.
जयपुर: चलती वैन में आग लगने से 4 लोग झुलसे, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस तो थानाधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल
जयपुर के आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर कुंडा तिराहे के पास चलती वैन कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. कार सवार चार लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए. वहीं, समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण यादव ने थाने की सरकारी गाड़ी से चारों घायलों सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
वहीं, समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण यादव ने थाने की सरकारी गाड़ी से चारों घायलों सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. दमकल की गाड़ी भी करीब 30 मिनट देरी से पहुंची, हालांकि फायर स्टेशन से करीब 100 से 200 मीटर की दूरी पर ही हादसा हुआ था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया. दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें:शहरों और गांवों में हुआ होलिका दहन, होली के रंगों में रंगे नजर आने लगे लोग
जानकारी के मुताबिक एक वेन कार में 4 लोग सवार होकर दिल्ली रोड से गुजर रहे थे. इस दौरान कुंडा तिराहे के पास कार में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. कार सवार लोग कुछ समझ पाते इतने में ही आग भभक गई और चारो सवार लोग आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. हालांकि समय रहते कार सवार लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिसकी वजह से जान बच गई. वहीं, आमेर थाना अधिकारी ने भी मानवता का परिचय दिया, जिसकी वजह से समय पर घायलों का इलाज शुरू हो सका.