ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नेशनल हाईवे 21 पर चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डंपर - डम्फर चालक का अपहरण

बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार बदमाशों ने मिलकर एक डम्फर चालक को अगवा कर डम्फर लूटने की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले माह में भी तीन डम्फर चालकों का अपहरण कर डम्फर लूटे गए थे. NH - 21 चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डम्फर

चालक का अपहरण, Driver kidnapping
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 6:12 PM IST

जयपुर.जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार बदमाशों ने एक डम्फर चालक का अपहरण कर डम्फर लूट लिया. जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य के आधार पर चालक और डम्फर की तलाश शुरू की. पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के वैष्णव ढ़ाबे के पास की है.

बदमाशों ने डम्फर चालक का किया अपहरण

वहीं, बदमाशों ने चालक को जमवारामगढ़ बांध के पास जारुण्डा में चालक रामकेश मीणा के हाथ, पैर और मुंह बांध कर सुनसान जगह पर रोड़ किनारे झाड़ियों में फेंक कर चले गए. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जमवारामगढ़ थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर चालक को अपने साथ ले गए और बस्सी थाना पुलिस को सौप दिया.

यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने किया जोधपुर के नांदड़ी कला गांव का अवलोकन, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश

फिलहाल पुलिस डम्फर की तलाश में जुटी हुई है.बता दें कि पिछले माह भी बस्सी थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव से तीन डम्फर चालकों को बंधक बनाकर कर बदमाश तीन डम्फर लूट ले गए थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details