जयपुर.प्रदेश के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपियों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाशों को दबोच लिया.
नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक महिला सहित चार बदमाश गिरफ्तार सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में उत्पात मचा रहे चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी खेत सिंह, अनिल सिंह, भवानी सिंह और रजनी सोलंकी हैं. सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि रात को चारों आरोपी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे. इस दौरान सभी बदमाशों ने इलाके में लगी नाकाबंदी भी तोड़कर भागने का प्रयास किया. सब इंस्पेक्टर किरण समेत दो कांस्टेबल जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रहे थे.
जिसपर पुलिस कर्मियों ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार में सवार बदमाशों ने कार को रोकने की बजाय पुलिस कर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किए. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोलेरो कार का पीछा करके 1 किलोमीटर दूर जाकर चारों को दबोच लिया. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो उसमें सभी बदमाश शराब के नशे में धुत पाए गए.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, 13 जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
साथ ही महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाई गई. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि सभी आरोपी गंगानगर के रहने वाले हैं और जयपुर के रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में रुके हुए थे. पकड़े गए आरोपी मेघराज एंड संस ग्रुप के साथी बता रहे हैं. आरोपी मेघराज एंड संस कंपनी में ही काम करते हैं. कंपनी बजरी का काम करती है. महिला से पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले 10 साल से भवानी सिंह और खेत सिंह को जानती हैल और इनकी मित्र है. इसके अलावा आरोपी अनिल पढ़ाई करता है और भवानी सिंह के खिलाफ अनूपगढ़ में हत्या के प्रयास का मामले समेत अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.