राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सरकार ने चार IPS अफसरों को दिया प्रमोशन, ADG से बने DG

कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए शुक्रवार को राजस्थान सरकार में तैनात तीन एडीजी को डीजी बनाया है. साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में नियुक्त पंकज कुमार सिंह को परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है.

Promotion of IPS officers, BL Soni became DG to ADG
चार IPS अफसरों को मिला प्रमोशन

By

Published : Jun 6, 2020, 4:16 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर चार आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक पर प्रमोशन दिया हैं. आदेश के अनुसार एडीजी बीएल सोनी, उत्कल रंजन साहू, के. नरसिम्हा राव का डीजी रैंक पर प्रमोशन किया गया है.

बीएल सोनी को डीजी (क्राइम), उत्कल रंजन साहू को डीजी (आयोजना आधुनिकरण और कल्याण), के. नरसिम्हा राव को डीजी (पुनर्गठन एवं नियम) की जिम्मेदारी दी गई हैं. जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में नियुक्त पंकज कुमार सिंह को परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है.

पढ़ें-श्रीगंगानगरः घर मिलने गई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान सरकार में तैनात तीन एडीजी को डीजी बनाया है. जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पोस्टेड पंकज कुमार सिंह को परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है. इसके तहत बीएल सोनी, उत्कल रंजन साहू और के. नरसिम्हा राव को डीजी पद पर प्रमोट कर दिया गया है.

वहीं, आईपीएस पंकज कुमार सिंह को परफॉर्मा पदोन्नति दी गई है. शुक्रवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे हरी झंडी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details