झोटवाड़ा (जयपुर).ईद की खुशियों को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी बीमारी के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बार ईद अपने घरों में सादगी से मनाने का फैसला किया है. दो दिन के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन ईद की खुशियों से पहले ही राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में खुशियां आने से पहले ही घर में मातम पसर गया.
दरअसल, भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर राजमार्ग पर जयपुर झोटवाड़ा के एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक परिवार के पति-पत्नी और बेटे शामिल थे. मृतक के भाई अब्दुल सलीम ने बताया कि कुछ दिनों पहले परिवार के चारों लोग जयपुर से आगरा के लिए कार से रवाना हुए थे. आगरा में रिश्तेदार के यहां उनका स्वास्थ्य पूछने के लिए गए थे. शुक्रवार को आगरा से जयपुर आते समय सुबह लगभग 8 बजे भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के आगरा जयपुर राजमार्ग पर लुलहारा गांव के समीप ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. उस दौरान कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःCorona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाया...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल