राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना की जद में भाजपा मुख्यालय...पूनिया की तबीयत फिर हुई खराब - BJP state president Satish Poonia

प्रदेश भाजपा मुख्यालय के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर अपने अस्वस्थ होने की जानकारी दी है.

Jaipur BJP Headquarters, भाजपा मुख्यालय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
भाजपा मुख्यालय आया कोरोना की चपेट में

By

Published : Oct 29, 2020, 4:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा मुख्यालय एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है. इस बार प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा के साथ ही अन्य दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पूर्व में कोरोना का दंश झेल चुके पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी बुधवार दोपहर से बुखार की चपेट में हैं.

पूनिया की तबीयत खराब...

दरअसल, बुधवार देर शाम पार्टी मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों और संगठन महामंत्री ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी. इसकी रिपोर्ट में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा, संगठन महामंत्री के पीए धनंजय और यहां तैनात कर्मचारी प्रवीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण मामला: सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच आज होगी वार्ता

वहीं, प्रदेश मुख्यालय में तैनात कर्मचारी विनोद शर्मा और रसोइया राजीव की रिपोर्ट आना बाकी है. यह दोनों ही कर्मचारी लगातार प्रदेश संगठन महामंत्री की सेवा में तैनात रहते हैं. ऐसे में इनके संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि पिछले दिनों लंबे समय तक कोरोना पॉजिटिव रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार दोपहर से बुखार से पीड़ित है और गुरुवार को खुद अपने खराब स्वास्थ्य की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की.

संगठन महामंत्री चंद्रशेखर नगर निगम चुनाव में लगातार बैठक कर रहे थे और हाल ही में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक वासुदेव देवनानी, रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, साथ ही प्रदेश से जुड़े कई पदाधिकारियों और जयपुर शहर के मौजूदा नेताओं के साथ कई बार बैठकें की. इसी में जो नेता इनके संपर्क में आए हैं उनसे एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना की जांच करवाने की भी अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details