राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस के 4 कमांडो Corona संक्रमित, अब तक 13 पुलिसकर्मी हो चुके Corona Infected - जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में तैनात चार कमांडो कोरोना संक्रमित पाए गए. सभी को मेडिकल टीम ने इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

jaipur police news  corona virus news  police line jaipur
4 कमांडो कोरोना संक्रमित

By

Published : May 25, 2020, 8:09 AM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस के 4 कमांडो रविवार देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए चारों कमांडो पुलिस लाइन में तैनात थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच करवाई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस लाइन के जिस बैरक में संक्रमित पाए गए कमांडो रहते थे, उस पूरी बैरक को सेनेटाइज किया गया है.

4 कमांडो कोरोना संक्रमित

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में तैनात 4 कमांडो विकास अशोक सुभाष और छोटू रविवार देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें मेडिकल टीम द्वारा इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं इनके संपर्क में आए पुलिस के अन्य जवानों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही चारों जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर कांटेक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःजयपुरः कोरोना अपराध के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार मिलते ही नगर निगम ने काटा 42 हजार का चालान

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अब तक कुल 13 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें पुलिस लाइन, अलग-अलग पुलिस थानों और ट्रैफिक के जवान शामिल हैं. हालांकि पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस के 9 जवान सही होकर वापस ड्यूटी पर लौट चुके हैं. साथ ही प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना प्लाज्मा भी डोनेट कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details