जयपुर.ईटीवी भारत की मुहिम पर मंगलवार को राजधानी में नगर निगम की ओर से कोचिंग संस्थाओं की फायर एनओसी की जांच की गई. जिसमें गोपालपुरा बाईपास क्षेत्र स्थित राय इंस्टिट्यूट, हरेंद्र क्लासेस, कालरा शुक्ला क्लासेस, कृष्णा विहार, सारांश कोचिंग सेंटर और रिद्धि सिद्धि लाइब्रेरी को सीज किया गया.
फायर एनओसी नहीं मिलने पर चार कोचिंग सीज चेकिंग के दौरान ये सभी कोचिंग संस्थान अग्निशमन उपकरण और बिना फायर एनओसी के संचालित किए जा रहे थे. बता दें कि इन दिनों राजधानी में नगर निगम की ओर से कोचिंग संस्थाओं की फायर एनओसी जांच की जा रही है.
पढ़ें. कांग्रेस की बैठक खत्म, खड़गे बोले- पवार से बात करके करेंगे फैसला
बता दें कि इन इंस्टिट्यूटों पर रोजाना की तरह क्लासेस चल रहीं थी. इसी दौरान विजिलेंस की टीम वहां पहुंची और छात्रों को क्लासेस से बाहर कर जांछ शुरु की गई. नगर निगम की टीम ने बताया कि कोचिंग संस्थानों को अग्निशमन उपकरण और बिना फायर एनओसी के संचालित होने पर दो बार नोटिस जारी किया जा चुका था. लेकिन इस पर किसी भी इंस्टिट्यूट ने इसकी पालना नहीं की.जानकारी के मुताबिक कोचिंग संस्थाओं पर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 (7)(f) के तहत कोचिंग सेंटर्स को सीज किया गया.