राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: युवक के साथ कुकर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें जयपुर में CRIME की अन्य बड़ी खबरें

जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुकर्म मामले में आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में चोरी की दो और खोनागोरियां थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की एक वारदात सामने आई है. पढ़ें जयपुर में अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
युवक के साथ कुकर्म करने के मामले

By

Published : Apr 10, 2021, 2:05 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में एक युवक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. माणक चौक थाना पुलिस ने कुकर्म करने के मामले में एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने आरोपी नौशाद, इमरान, कदीर अब्बासी को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 15 दिन पहले युवक के साथ कुकर्म किया था. किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी. पीड़ित ने अपने परिजनों की मदद से थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सूने मकानों में ताले तोड़कर चोरी की वारदात

राजधानी जयपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया है. चोरों ने मकान के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित सुनील ने ब्रह्मपुरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने माउंट रोड संकर नगर स्थित घर के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए.

यह भी पढ़ें:बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, पेंशनर होलसेल में संविदाकर्मी को 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

दूसरी वारदात ब्रह्मपुरी इलाके के मानबाग कॉलोनी में हुई है, जहां पर पीड़ित की ओर से जेवरात और नगदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित अबरार खान ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

चार जगह पर मोबाइल लूट की वारदात-

राजधानी जयपुर शहर के 4 इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात सामने आई है. जयपुर के खोनागोरियां इलाके में सरस्वती कॉलोनी में चोरों ने एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लिया. शास्त्री नगर इलाके में नगर निगम ऑफिस के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर फरार हो गया. सांगानेर सदर इलाके में करतारपुरा निवासी ऋषि कुमार का मोबाइल छीनकर बदमाश भाग गए. मुहाना थाना इलाके में चोरों ने मुहाना रोड पर पीड़ित भागचंद का मोबाइल और पर्स छीन लिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार-

राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पुरानी बस्ती निवासी महेश कुमार को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में युवाओं के लिए बड़ी खबर: अब UPSC की तर्ज पर RPSC और RSSB करेंगी भर्तियां, जानें कैसे?

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी पहले भी मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

नवरात्रों में धार्मिक स्थल की यात्रा करवाएगा रेलवे-

रेलवे नवरात्रों में रामायण स्थलों की यात्रा करवाएगा. रेलवे की पीएसयू आईआरसीटीसी की ओर से नवरात्र में इस बार रामायण से जुड़े धार्मिक स्थानों की यात्रा करवाने के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 14 अप्रैल से ट्रेन रवाना होगी जो 30 अप्रैल को वापस लौटेगी. पिछले महीने ज्योतिर्लिंग यात्रा के दौरान 750 यात्री और पुरी गंगासागर यात्रा के दौरान 785 यात्रियों ने सफर किया था. इस बार आईआरसीटीसी ने रामायण यात्रा का आयोजन किया है. 17 दिन की यात्रा में श्रीराम से धार्मिक स्थानों के दर्शन करवाया जाएगा. ट्रेन में प्रति यात्री एसी में ₹26775 और नॉन एसी में ₹16065 किराया लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details